
negligence,Hostel,The accident,
फिर हादसे की आशंका, कर्मचारी भी आश्वासन सुन-सुन कर परेशान, विद्यार्थियों को नहीं मिली सुविधाएं
उज्जैन. दशहर मैदान के बालक छात्रावास में सालभर पहले (17 जुलाई 2017) सांप के डंसने से दो भाइयों की मौत के बाद भी अफसरों का लापरवाहीभरा रवैया सामने आया है। छात्रावास में अब भी बच्चे जमीन पर ही सोने को विवश हैं। यह स्थिति तब है जब शिक्षा मंत्री विजय शाह ने यहां पलंग लगाने के निर्देश दिए थे, वहीं संभागायुक्त ने छात्रावास में पलंग नहीं पहुंचने पर अफसरों पर नाराजगी जता चुके हैं। बच्चों की सुरक्षा को लेकर बरती जा लापरवाही से बच्चे तो ठीक उनके अभिभावक भी खासे आशंकित है। बारिश को दौर शुरू हो गया ऐसे में जहरीले जानवर निकलते हैं तो फिर से हादसा हो सकता है। अप्रैल माह से शुरू हो चुके इस छात्रवास में 100 बच्चे रह रहे है। पत्रिका ने मंगलवार को छात्रावास का जायजा लिया तो बच्चे ही बोले-हमें तो नीचे सोने में डर लगता है।
सुरक्षा इंतजाम किए...अब नहीं डर
छात्रवास में भले ही अब तक पलंग नहीं आए हैं और बच्चे जमीन पर सो रहे है लेकिन छात्रवास के जिम्मेदार बेफिक्र हैं। छात्रावास वार्डन का कहना है कि पिछले वर्ष हादसे की प्रमुख वजह बाउंड्रीवॉल नहीं होना तथा दरवाजों में गेप होना है। दोनों ही कमियों को पूरा कर दिया गया है। वहीं बच्चों केा अब दूसरी मंजिल पर सुला रहे हैं। ऐसे में अब ज्यादा डर की बात नहीं है। हालांकि वे मानते हैं कि पलंग आ जाए तो और संतुष्टि होगी।
सालभर से आश्वासन मिल रहा, पलंग नहीं
छात्रावास के कर्मचारी बता रहे हैं कि बच्चों को पलंग दिए जाने के लिए सालभर से आश्वासन दिया जा रहा है। बच्चे जमीन पर सो रहे इसकी कई दफे जानकारी वरिष्ठ अफसरों को दी जा चुकी है। हर बार यही कहा जाता है कि पलंग आ रहे है लेकिन होता कुछ नहीं है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि आखिर पलंग कब तक आएंगे। पलंग नहीं आने और सुरक्षा के चलते बच्चों को एक ही जगह सुला रहे हैं।
दो सगे भाइयों ने खोई थी जान
दशहरा मैदान के शासकीय बालक आवासीय छात्रावास में 17 जुलाई 2017 की रात कक्षा तीसरी के छात्र लोकेंद्र (11) और उसके छोटे भाई कक्षा पहली में पढऩे वाले हेमंत (07) पिता भगत सिंह चौहान निवासी आनंद नगर को सांप ने डंस लिया था। तब यहां 87 बच्चे सो रहे थे। रात में कुछ बच्चों की नींद खुली। उन्होंने सांप को जाते देखा। बच्चे घबरा गए। चौकीदार लक्ष्मण डोडिया ने सांप को सीढ़ी के नीचे से निकालकर मारा और जला दिया। हादसे में दोनों भाइयों की मौत हो गई। उस समय छात्रावास के संचालक उत्कर्ष एज्युकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी एनजीओ के सुधीर तिवारी के खिलाफ माधवनगर थाने में प्रकरण भी दर्ज हुआ था।
अब पानी का संकट...बोरिंग सूखा
छात्रावास में अब बच्चों के सामने पानी की समस्या खड़ी हो गई है। यहां लगाए गए बोरिंग में पानी सूख गया है। लिहाजा पानी के लिए जिला शिक्षा कार्यालय पर निर्भर है। वहां से पाइप लाइन डाली गई है।
हादसे के बाद से नहीं आए पलंग
हादसे के बाद कईं बार पलंग आने की सूचना मिली है पंरतु अब तक पलंग नहीं आए हैं हालांकि हम सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बच्चों को अब दूसरी मंजिल के हॉल में सुला रहे हैं। प्रवीणसिंह, वार्डन
Updated on:
04 Jul 2018 11:30 am
Published on:
04 Jul 2018 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
