मंदिर की सीढियां चढ़ते ही वाहन सिंह की प्रतिमा के दर्शन होते हैं। द्वार के दाईं ओर दो बड़े नगाड़े रखे हैं, जो सुबह शाम आरती के समय बजाए जाते हैं। मंदिर के सामने दो बड़े दीप स्तंभ हैं। इनमें से एक शिव हैं, जिसमें 511 दीपमालाएं हैं, वहीं दूसरे स्तंभ में पार्वती हैं, जिसमें 600 दीपमालाएं हैं। दोनों दीप स्तंभों पर दीपक प्रतिदिन शाम को संध्या आरती के समय जलाए जाते हैं।