28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालिक की तिजोरी से चोरी किए थे 13 लाख, कैसे पकड़ाया नौकर, पढें खबर

नागदा रेलवे स्टेशन स्थित फूड प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारी को मुंबई पुलिस पकड़कर अपने साथ ले गई है। कर्मचारी का नाम ब्रजकिशोर सोनी है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rishi Sharma

Jul 28, 2017

thief arrested

thief arrested

नागदा. नागदा रेलवे स्टेशन स्थित फूड प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारी को मुंबई पुलिस पकड़कर अपने साथ ले गई है। कर्मचारी का नाम ब्रजकिशोर सोनी है।
आरोप है, कि ब्रजकिशोर अपने पुराने मालिक हिरेंद्र संगलानी निवासी मुंबई के साथ विश्वासघात कर मुंबई स्थित ऑफिस से 13 लाख रुपए नगद पर हाथ साफ कर फरार हो गया था। जिसकी शिकायत संगलानी ने मुंबई पुलिस को की थी, पुलिस ने ऑफिस पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पुराना कर्मचारी ब्रजकिशोर तिजोरी से रुपए चोरी करता नजर आया। संगलानी की निशानदेही पर मुंबई पुलिस का एक दल गुरुवार को नागदा आया और रेलवे स्टेशन स्थित फूड प्लाजा पर कार्यकर रहे आरोपी ब्रजकिशोर को पकड़कर अपने साथ ले गए हैं।

आरोपी के पास थी ऑफिस की चॉबी
आरोपी ब्रजकिशोर वर्ष 2013 के पूर्व हिरेंद्र संगलानी के मुंबई के गिडग़ांव पीसी रोड स्थित कार्यालय पर काम करता था। इस दौरान आरोपी ने अपने मालिक संगलानी का इतना विश्वास जीत लिया कि मालिक ने अपने कार्यालय की एक चाबी आरोपी को थमा दी थी। हालांकि बाद में आरोपी सोनी ने संगलानी के यहां से काम छोड़ कर नागदा प्लटेफार्म क्रं 1 स्थित फुड प्लाजा पर नौकरी कर ली। 20 जुलाई 2017 को आरोपी मुंबई अपने पुराने ऑफिस पहुंचा और अपने पास रखी चॉबी से ताला खोलकर अलमारी में रखे करीब 13 लाख रुपए नकदी पर हाथ साफ कर नागदा आ गया। आरोपी की हरकत सीसीटीवी में कैद कर लिया और पकड़ गया।