19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसी जोरदार आंधी आई कि जड़ से उखड़ गए 150 भारी-भरकम पेड़

पेड़ जमीन से उखड़ कर नीचे गिरे, शिकायत के बाद निगम नहीं कर रहा पहल, जड़ों को कांक्रीट से ढंक रखने की वजह से ऐसा हुआ, निगम से शिकायत, कार्रवाई नहीं

2 min read
Google source verification
ped_ujjain.png

150 heavy trees were uprooted by the storm

उज्जैन. एमपी में मौसम के कहर से धर्मनगरी उज्जैन भी अछूती नहीं रही।शहर में तेज आंधी-तूफान से खासी बर्बादी हुई है जिसके नजारे अभी तक सामने आ रहे हैं। आंधी से कई छोटे-बड़े पेड़ धाराशायी हो गए हैं। इन पेड़ों में अधिकांश ऐसे पेड़ नीचे गिरे जिनकी जड़ों को कांक्रीट से या डामर से ढंक रखा था। यह पेड़ जब गिरे तो जड़ सहित उखड़ गए थे।

तेज आंधी के कारण सांदीपनि आश्रम, छोटा सराफा सहित शहरभर में गिरे पेड़ों में ज्यादातर जड़ से उखड़ने का तथ्य सामने आया है। यही नहीं, कई पेड़ों की जड़ें पहले से कमजोर थी, वो तेज हवा सहन नहीं कर सके और जड़ समेत उखड़ गए। शहर में 150 से ज्यादा पेड़ जड़ सहित उखड़ें हैं जिससे हर कोई हैरान है।

तेज अंधड़ में पेड़ों के गिरने के पीछे इनकी जड़े व तने खोखले होने के अलावा इनकी छंटाई नहीं होना भी है। निगम की ओर से इन पेड़ों की समय रहते छंटाई नहीं होने से यह नौबत बन रही है। इनकी छंटाई नहीं होने से यह भारी हो गए हैं। ऐसे में पहले से ही तने व जड़ कमजोर होने से हवा का दबाव सहन नहीं कर पाते और गिर पड़ते हैं।

ऊपर से हरे-भरे, नीचे जड़ खराब होने से तेज हवा के कारण देवास रोड पर एक पेड़ जड़ सहित उखड़ कर गिरा था। सोमवार को अंकपात क्षेत्र में माधव कॉलेज के रास्ते पर गिरा पेड़ भी जड़ समेत नीचे गिरा था। वहीं छोटा सराफा में भी पीपल के पेड़ भी जमीन से ही उखड़ा था। पिछले दिनों फ्रीगंज में गिरा पेड़ तने ही टूट कर नीचे आ गिरा था। यह सभी पेड़ हरे-भरे थे। इनको देखकर ऐसा नहीं लगता कि यह गिरने जैसे है। बावजूद इसके यह तेज हवा में ही जमीन पर आ टपके। दरअसल इन सभी पेड़ों के आसपास जमीन को पक्का कर दिया था।

शहर में वृक्षों के आसपास सीमेंट व डामरीकरण किए जाने से इनके तने खोखले होने और जड़ों को कमजोर होने के लिए बकायदा नगर निगम से शिकायत की जा चुकी है। निगम अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। पिछले साल भी तेज बारिश में बड़ी संख्या में पेड़ धाराशायी हुए थे। उस समय वृक्ष मित्र सेवा समिति की ओर से अपर आयुक्त आदित्य नागर को ज्ञापन सौंपकर वृक्षों को बचाने की मांग की थी लेकिन निगम ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। समिति के अजय भातखंडे के मुताबिक निगम शहर के पेड़ों के आसपास एक मीटर के दायरे को खुलवा दे तो काफी पेडों का बचाया जा सकता है।

यह उपाय करें
वृक्षों को बचाने आगे आएं। अगर आपके घर के आसपास लगे वृक्षों को सीमेंट या डामरीकरण से ढंक दिया है तो आप भी इसे सहेज सकते हैं। इसके लिए पेड के आसपास तीन फीट में क्यारी या मुंडेर बनाई जा सकती है।