8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुर्जर आंदोलन के चलते 16 घंटे देरी से पहुंच रही ट्रेनें, कई निरस्त

दाहोद से उज्जैन पहुंचने वाले मेमू ट्रेन को किया निरस्त

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

Ujjain,trains,nagda,Gujjar agitation,aborted,

नागदा-दिल्ली मार्ग पूरी तरह प्रभावित, यात्री हे रहे परेशान
नागदा. बीते दिनों शुरू हुए गुर्जर आंदोलन ने शहर के रेल मार्ग को बाधित कर दिया है। गुर्जर आंदोलन के चलते नागदा-दिल्ली मार्ग पूरी तरह प्रभावित हो गया है। नागदा से दिल्ली की ओर जाने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इतना ही नहीं कई ट्रेनों के मार्ग को भी परिवर्तित कर दिया है। असर यह रहा है कि मार्गों को परिवर्तित करने से उत्तरप्रदेश व राजस्थान से आने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 5 से 16 घंटे की देरी से नागदा पहुंच रही है। दिल्ली की ओर जाने वाली दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन के निरस्त होने से रतलाम, इंदौर, उज्जैन, देवास, दाहोद, गोधरा, बड़ोदरा की ट्रेन भी प्रभावित हुई है।
यात्री हो रहे परेशान
ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन होने व ट्रेनों के निरस्त होने से वैवाहिक सीजनों में जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों के इंतजार में रविवार को भी दर्जनों यात्री ट्रेन की इंतजार करते नजर आए। बताया जा रहा है कि आगामी तीन दिन और ट्रेन निरस्त रहेगी।
रेलकर्मी नहीं दे पा रहे सही जानकारी : इधर ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किए जाने से रेल कर्मचारियों को ट्रेन की वस्तु स्थिति ठीक प्रकार से पता नहीं चल पा रही है। जिससे यात्रियों को रेलकर्मी पर्याप्त जानकारी नहीं दे पा रहे है। कर्मचारियों का कहना है कि दिल्ली की ओर से आने वाली गाडिय़ां जब तक भोपाल नहीं पहुंच जाती है। हम आपको पर्याप्त जानकारी नहीं दे पाएंगे, जिससे यात्रियों को अधिक परेशानी हो रही है।
इन ट्रेनों को किया निरस्त
12416- नईदिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस
19019- बांद्रा-देहरादून
12472-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस जम्मूतवी सुपरफास्ट
19023-मुंबई-फिरोजपुर जनता
12925-बांद्रा-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस
यह ट्रेनें रही लेट
12926- अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस 12 घंटे लगभग
19039-अवध एक्सप्रेस 6 घंटे लगभग
12952-राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटे लगभग
12904- अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्वर्ण मंदिर मेल 12 घंटे लगभग