22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाले के तेज बहाव में बही दो छात्राएं, फिर मसीहा बनकर आया सिराज और बचा ली जान, VIDEO

रास्ते से गुजर रहा एक युवक छात्राओं के लिए मसीहा बनकर आया और समय रहते दोनों ही छात्राओं नाले के तेज बहाव के बीच से निकाल लिया।

2 min read
Google source verification
girl students drowned siraj save them

नाले के तेज बहाव में बही दो छात्राएं, फिर मसीहा बनकर आया सिराज और बचा ली जान, VIDEO

इन दिनों देशभर के साथ साथ मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में लगातार तेज बारिश का दौर चल रहा है। बात करें उज्जैन जिले की तो यहां यहां भी लगातार जारी तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में जिले के अंतर्गत आने वाले पान बिहार थाना इलाके के ग्राम कालूहेड़ा में दो स्कूली छात्राओं के तेज बहाव में बह गईं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान रास्ते से गुजर रहा एक युवक छात्राओं के लिए मसीहा बनकर आया और समय रहते दोनों ही छात्राओं नाले के तेज बहाव के बीच से निकाल लिया।

बताया जा रहा है कि, छात्राओं के साथ घटी नाले में बहने वाली घटना शुक्रवार की है। लेकिन, आज इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : पिकनिक मनाने गए 6 दोस्त नदी में बहे, 3 पेड़ पकड़कर और तैरकर बचे, 3 अब भी लापता


खुद की जान की परवाह किए बिना छात्राओं को बचाने लगाई छलांग

बताया जा रहा है कि, स्कूल में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा निशा और 10 वर्षीय मुस्कान पुलिया पार करते समय पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव में जा गिरी और देखते ही देखते बहाव में बहती चली गई। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे सिराज नामक युवक ने दोनों बच्चियों को पानी में डूबते हुए देखा तो अपनी जान की परवाह किए बिना ही तुरंत पानी में छलांग लगा दी। जैसे तैसे तेज बहाव के बीच दोनों छात्राओं को पकड़ा और तेरते हुए पानी से बाहर निकालकर ले आया। वहीं, इस घटना में सुरक्षित बची छात्राओं का कहना है कि, सिराज भइया हमारे लिए फरिश्ता बनकर आए और हमें मौत के मुंह से निकाल लिया।

यह भी पढ़ें- सड़क पर महिलाओं ने की ग्राम सुरक्षा समिति के पूर्व सदस्य की पिटाई, दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का वीडियो वायरल


सोने-चांदी की कारीगर है सिराज

घटना के बाद सिराज को मौके पर मौजूद लोगों ने घेर लिया और उनके द्वारा जान पर खेलकर बच्चियों को बचाने के कार्य की खूब सराहना की। यहां सिराज ने बताया कि, वो उज्जैन का निवासी है और सोने-चांदी की कारीगरी का काम करता है। शुक्रवार को वो महिदपुर किसी काम से आया था और लौटते समय उन्होंने पुलिया से दो बच्चियों को बहते देखा तो खुद को रोक नहीं पाए और अपनी जान की परवाह किए बिना पानी में कूदकर दोनों बच्चियों को बचा लाए।