20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

23 से महाकाल मंदिर की धर्मशालाएं बुक

क्रिसमस की छुट्टियां और नए वर्ष शुरू होने के कारण

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Dec 19, 2015

उज्जैन. क्रिसमस की छुट्टियां और नए वर्ष शुरू होने के कारण 23 दिसंबर से 2 जनवरी तक महाकाल मंदिर समिति द्वारा संचालित दोनों धर्मशाला के कमरों की ऑनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी है। श्रद्धालुओं को अब ऑफलाइन बुकिंग पर कमरे उपलब्ध हो सकेंगे। छुट्टियों के शुरू होने के करीब एक सप्ताह पहले ही मंदिर की महाकाल धर्मशाला व पं. सूर्य नारायण व्यास धर्मशाला के अधिंकाश कमरे फुल हो चुके हैं। कुछ हॉल की बुकिंग बाकी है, लेकिन आमतौर पर यह हॉल 15 से 20 लोगों के लिए होता है, जो बस या ग्रुप में मंदिर आते हैं। बाकी एसी और नॉनएसी कमरों की बात करे तो वह बुक हो चुके है।

बुकिंग स्टेटस पर एक नजर

पं. सूर्य नारायण व्यास धर्मशाला (हरसिद्धि)

23 से 26 दिसंबर तक धर्मशाला के कमरे और हॉल बुक हैं। वहीं 27 दिसंबर को धर्मशाला में तीन हॉल खाली हैं। 28 दिसंबर को 2 हॉल, 29 दिसंबर को 3 हॉल, 30 दिसंबर को 1 हॉल, 31 दिसंबर को फुल, 1 जनवरी को 1 एसी हॉल और 2 जनवरी को 1 एसी हॉल गुरुवार तक खाली थे। है। इस तरह धर्मशाला में होने वाले एसी व नॉनएसी कमरे एक सप्ताह पहले ही ऑनलाइन बुक हो चुके हैं।

महाकाल धर्मशाला

23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक महाकाल धर्मशाला के कमरे और हॉल ऑनलाइन बुक हो चुके हैं। 27 दिसंबर को सिर्फ 3 हॉल खाली हैं, 28 दिसंबर को 2 हॉल, 29 दिसंबर को 3 हॉल, 30 दिसंबर को 1 हॉल, 31 दिसंबर को 3 हॉल, 1 जनवरी को 1 हॉल व 2 जनवरी को 1 एसी कमरा खाली है। यह स्टेटस गुरुवार शाम तक देखने को मिला था। क्रिसमस और नए साल शुरू होने के कारण कुछ ही दिनों में यह भी फुल हो जाएगा।

ये भी पढ़ें

image