19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

500 सिक्योरिटी गार्ड करेंगे मंदिर की रक्षा, शाहरुख की सुरक्षा करनेवाली कंपनी को दी जिम्मेदारी

24 घंटे तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी, दो साल के लिए 20 करोड़ में टेंडर किया पास, महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हर माह 80 लाख से अधिक खर्च होगा...

less than 1 minute read
Google source verification
mahakal17m.png

दो साल के लिए 20 करोड़ में टेंडर किया पास

उज्जैन. महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा और तगड़ी की जा रही है। इसके लिए शाहरुख खान की सुरक्षा करनेवाली कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है। दो साल के लिए 20 करोड़ में टेंडर पास किया गया है, यहां 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हर माह 80 लाख से अधिक खर्च होगा।

विश्व प्रसिद्ध मंदिर की सुरक्षा के लिए इस साल निजी सुरक्षा एजेंसी का टेंडर बदल गया है। इस वर्ष महाराष्ट्र की क्रिस्टल एजेंसी को यह जिम्मेदारी मिली है। महाकाल की सुरक्षा के लिए 500 कर्मचारी रहेंगे, जोकि 24 घंटे तैनात रहेंगे। दो वर्ष के लिए 20 करोड़ का टेंडर निकला है, इस तरह हर माह महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर लगभग 80 लाख से अधिक का खर्च होने का अनुमान है।

सिक्योरिटी एजेंसी क्रिस्टल ही बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बंगले मन्नत की सुरक्षा भी करती है- उज्जैन के महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था संभालनेवाली सिक्योरिटी एजेंसी क्रिस्टल ही बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बंगले मन्नत की सुरक्षा भी करती है। कंपनी यहां 1 अप्रैल से काम शुरू कर देगी। कंपनी के 500 कर्मचारी 24 घंटे यहां तैनात रहेंगे। प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि एक-दो दिन में कंपनी को एलवाय दे दिया जाएगा।

कंपनी के पास महाराष्ट्र के तुलजा भवानी मंदिर, मुंबई एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा भी- कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रिस्टल कंपनी का टर्न ओवर सबसे ज्यादा लगभग 500 करोड़ था। इसी आधार पर उसे ठेका दिया गया। कई बड़ी जगहों पर यही कंपनी सुरक्षा व्यवस्था देख रही है। कंपनी के पास महाराष्ट्र के तुलजा भवानी मंदिर, मुंबई एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा भी है।