30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल लोक में नए साल में तेज नेटवर्क, 5जी के लिए तीन जगहों पर लगे 11 टॉवर

5जी के लिए तैयारी अंतिम चरणों में, महाकाल लोक में 5जी के लिए तीन क्षेत्रों में 11 टॉवर

less than 1 minute read
Google source verification
5g_ujjain.png

महाकाल लोक में 5जी

उज्जैन. मध्यप्रदेश में नए साल में 5 जी नेटवर्क शुरू हो जाएगा. प्रदेश में सबसे पहले 5जी नेटवर्क की शुरुआत श्री महाकाल लोक से होने जा रही है। इसके लिए तैयारी तेज कर दी गई है।

नए वर्ष पहले तक महाकाल दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु 5 जी नेटवर्क का उपयोग कर सकेंगे- 5 जी के लिए श्री महाकाल लोक में तीन स्थानों पर 11 छोटे टॉवर लगा दिए गए हैं. अगले दिनों में इन टॉवर से 5जी नेटवर्क सर्विस की टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीद है कि नए वर्ष पहले तक महाकाल दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु 5 जी नेटवर्क का उपयोग कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मप्र में निजी कंपनी की 5जी सेवा की शुरुआत महाकाल लोक से करने की घोषणा की थी। इसके बाद से कंपनी के इंजीनियर और तकनीकी टीम ने महाकाल लोक आकर नेटवर्क स्थापना की तैयारी शुरू कर दी। कंपनी की ओर से पूरे महाकाल लोक में छोटे-छोटे करीब 11 टॉवर लगाए गए है। यह वॉच टॉवर, शंख द्वार व विश्राम धाम के आसपास लगाए गए है। इन टॉवर के लगने के बाद अब इनमें 5जी नेटवर्क के टेस्टिंग की शुरुआत की जाना है।

बताया जा रहा है कि कंपनी की ओर से इसके लिए अलग से एक टीम आएगी जो नेटवर्क की स्थापना के साथ इसकी टेस्टिंग करेगी। महाकाल मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक नए वर्ष के पहले तक महाकाल लोक में 5 जी नेटवर्क की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। बता दें कि रिलायंस कंपनी की ओर से पहले श्री महाकाल लोक और उसके बाद शहर के अन्य हिस्सों में इसका विस्तार किया जाएगा।

Story Loader