राजा-रानी ने वहां शिवलिंग का पूजन किया। तब महादेव ने कहा कि राजन तुम्हारे यहां पुत्र होगा जो धर्मात्मा, यशस्वी होकर सर्वभौम राजा होगा। गण के शिवलिंग होने के कारण शिवलिंग का नाम शिवेश्वर विख्यात हुआ। मान्यता है कि जो मनुष्य शिवलिंग की पूजन करेगा, वह सभी पापों से मुक्त होकर अंतकाल में शिव के गणों में शामिल होगा।