26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोजगार मेले में उम्मीद से बेहतर मिली नौकरी, मिला लाखों का पैकेज

संभागीय हाट बाजार में लगे रोजगार मेले में २९४० युवाओं को हाथोंहाथ नौकरी मिली तो ४२१९ का हुआ चयन

2 min read
Google source verification
patrika

engineering,employment,job,Polytechnic,

उज्जैन. कौशल एवं रोजगार पंचायत मेले में पहुंचे युवाओं को उम्मीद से बेहतर नौकरी मिली। मेले में पहली बार इंजीनियरिंग व पॉलीटेक्निक किए युवाओं को ३.१० से लेकर ३.५० लाख रुपए तक के पैकेज मिले। वहीं योग्यता के आधार पर १० हजार रुपए वेतन की नौकरी भी युवाओं को मिली। मेले में शाम तक २९४० युवाओं को हाथोंहाथ रोजगार मिला तो ४२१९ युवाओं का चयन किया गया है।
नीलगंगा क्षेत्र में हरिफाटक ब्रिज के स्थित संभागीय हाट बाजार में शनिवार को लगे रोजगार मेले के लिए जिलेभर से ७४५९ युवक व युवतियों ने पंजीयन करवाया था। इंजीनियर, बीइ, एमबीए सहित कई प्रोफेशनल डिग्रीधारी युवा भी पहुंचे थे। मेले में देश व प्रदेशभर से ४८ कंपनियां भी शामिल हुई थे। मौके पर ही बेरोजगारों के कैंपस इंटरव्यू, डिग्री व अन्य योग्यता की जांच की गई और नियुक्ति पत्र सौंपे गए। वहीं ४२१९ बेरोजगारों का नौकरी के लिए चयन भी किया गया। नौकरी मिलने से ज्यादातर युवाओं के चेहरे खिले हुए थे। वहीं कंपनियों की ओर से वेतन भी अच्छा ऑफर किया गया था। मेले के शुभारंभ संयुक्त आयुक्त उज्जैन संभाग प्रतीक सोनवलकर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीएस मंडलोई ने किया। मौके पर कौशल विकास विभाग के संयुक्त संचालक सुनील चौधरी, रोजगार विभाग के उपसंचालक मनोज अग्रिहोत्री, रोजगार अधिकारी अजय भालसे, आइटीआइ प्राचार्य सुनील ललावत, राकेश कुमार दांगी थे।
२९३ युवाओं को १७ हजार वेतन
रोजगार मेले में २९३ लोगों को १७०५० रु प्रतिमाह के वेतन पर नौकरी मिली। वहीं ४१ इंजीनियरिंग छात्रों का ३.१० लाख के सालाना पैकेज पर सिलेक्शन हुआ। इसी तरह आइटीआइ इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों का ३.५ लाख को पैकेज पर चयन हुआ। हालांकि मेले में ३५९२ युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य था, लेकिन २९४० को ही नौकरी मिल पाई। मेले में मेले में उज्जैन के अलावा नागदा, खाचरौद, बडऩगर, तराना, घटिया, महिदपुर, उन्हेल, घांैसला आदि कस्बे से बेरोजगार शामिल हुए थे।
यह कंपनियां हुईं शामिल
मेले में मां चामुंडा इंटरप्राइजेस, श्रीफॉर एस अहमदाबाद, आइवीआइआइ प्लेसमेंट प्रा.लि., कॉसमॉस मेनपावर प्रा.लि गांधीनगर, खातोर फाइवर्स लिमिटेड, यशस्वी स्किल फॉर इंदौर, कटारिया ग्रुप, एसआइएस सिक्योरिटी, किंग्स इंटरनेशनल इंदौर, नवकृर्षिधन बायोकेयर प्रा.लि, इके, बोनाज केपीटल, प्यूरा टेक्नालॉजी, आयशर प्रा.लि, ब्रिलसेंस रियाबल फस्र्ट अहमदाबाद, बीबीबी मेनपावर, क्विवकर एचआर साल्यूशन चंडीगढ़, डीडी इंटरप्राइजेज, हीरो मोटो कंपनी, डॉलर एडवाइजरी एंव कोलाबेरा टेक वडोदर कंपनी आईं।