20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 फरवरी को होगी अजीब घटना, नासा से छोड़े गए सैटेलाइट आसमान में ‘रेलगाड़ी’ जैसे नजर आएंगे

3 फरवरी को दिखाई दी थी रहस्यमय रोशनी........

2 min read
Google source verification
capture.jpg

Space ship

नलखेड़ा। प्रदेश के कई भागों में 3 फरवरी की रात रहस्यमय रोशनी आकाश में दिखाई दी। यह एक चमकीले बिंदुओं की लाइन की तरह दिखा। इस पर लोगों ने वीडियो बनाकर इसे अंतरिक्ष यान, मिसाइल, उल्कापिंड या यूएफओ होने तक की आशंका जाहिर कर दी। यह रोशनी पूरे विश्व में अलग-अलग समय देखे जाने पर चर्चा और सुर्खियों का कारण बनी रही। यही आकृति मप्र व अन्य राज्यों में 7 फरवरी की सुबह और शाम को आकाश में फिर से दिखाई देने वाली है।

आकाश में दिखाई दी चमकीले बिंदुओं की रेखा

यह जानकारी प्रदेश के बच्चों और लोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास के लिए कार्य करने वाली जिला आगर-मालवा के नलखेड़ा की संस्था इनोवेशन वर्कशॉप के शैलेंद्र कसेरा ने बताया रात को आकाश में चमकीले बिंदुओं की रेखा या लाइन के रूप में एक छोर से दूसरे छोर तक बिना किसी आवाज के जाती हुए रहस्यमय रोशनी दरअसल अमरिकी कंपनी स्टारलिंक के उपग्रहों या सैटेलाइटस का समूह था। इसे फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा 53 के समूह में प्रक्षेपित किया गया था। जब भी इनको लांच किया जाता है, तो कुछ दिनों के लिए ये निचली कक्षाएं में होने से लाइनों में चमकते हुए दिखाई देते हैं।

प्रकाश में दिखाई देता है अजीब पैटर्न

सैटेलाइटस को प्रक्षेपित किए जाने के बाद लोगों को आकाश में प्रकाश का एक अजीब पैटर्न दिखाई देता है, जो आकाश में यात्रा करने वाली तारों की ट्रेन के समान होता है। इसे स्टारलिंक ट्रेन या स्काय ट्रेन भी कहते हैं। कसेरा ने बताया घटना से बिना डरे या आतंकित हुए लोग नग्न आंखों से इसका आनंद ले सकते हैं। 7 फरवरी को सुबह दिखाई देने वाले सैटेलाइटस अधिक अन्य की अपेक्षा अधिक स्पष्ट दिखाई देंगे।

घटना 6 फरवरी मंगलवार सुबह 5.24 बजे, जिसमे सैटेलाइटस 1 मिनट के लिए आकाश में उत्तर-पूर्व से पूर्व दिशा की ओर जाते हुए दिखाई देंगे। रात 8.6 बजे देख सकते हैं। इसमें सैटेलाइटस दक्षिण-पश्चिम दिशा में 5 मिनट के लिए दिखाई देंगे। 7 फरवरी सुबह 5.49 बजे सैटेलाइटस 2 मिनट के लिए दक्षिण से दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर और शाम 6.58 बजे भी दक्षिण-पूर्व से पूर्व दिशा की ओर जाते 3 मिनट के लिए दिखाई देंगे।