29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: एमपी में फिर हैवानियत…युवक को जूते-चप्पल की माला पहनाकर गाए गीत, पेशाब पिलाया

Crime in MP: बंजारा समाज के युवक के साथ हैवानियत की सभी हदें पार, एमपी में एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना पर सोशल मीडिया ग्रुप में घटना को लेकर दिखा जमकर विरोध...

less than 1 minute read
Google source verification
crime_in_mp.jpg

उज्जैन में युवक को जूते की माला पहनाई, सिर भी मुंडवाया।

Crime in MP : विवाहेत्तर संबंध के फेर में बंजारा समाज के युवक के साथ हैवानियत की सभी हदें पार कर दी गईं। उसे ऐसी सजा दी कि इंसानियत शर्मसार हो गई। महिला के ससुराल वालों के साथ समाज के तथाकथित लोगों ने युवक और महिला को राजस्थान से पकड़ा। गांव लाए। युवक को पेड़ से बांध दिया। जूते- चप्पल की माला पहनाई। मुंह में जूते ठूंसे गए। मारपीट की और उसी महिला से चह्रश्वपल लगवाई गई, जिससे उसका प्रेम प्रसंग था।

युवक को जूते-चप्पल की माला पहनाकर लोग गाना गाते रहे...दूल्हे की निकली है बरात। उसके मुंह में जूते ठूंसते हुए अपशब्दों की बौछार की। सिर पर जूते रखवाकर नाम-पता ठिकाना पूछा...युवक ने बताया भीलखेड़ा का हूं। पिता-दादा, परदादा का पता-ठिकाना भी पूछा। महिला से बुलाकर युवक के गाल पर चप्पल से पिटाई कराई और फिर महिला को भी चांटे जड़े।

समाज से जुड़े सोशल मीडिया ग्रुपों पर घटनाक्रम की घोर निंदा हो रही है। कई पढ़े-लिखे लोग पुलिस को शिकायत करने की बात कह रहे हैं। चूंकि समाज आपसी रिश्तों में बहुत गूंथा हुआ है, इसलिए हैवानियत पर कोई आवाज नहीं उठा रहा।

जानकारी ले रहा हूं

अब तक शिकायत नहीं मिली है। वारदात कहां हुई जानकारी लेंगे। कार्रवाई करेंगे।

- नितेश भार्गव, एडिशनल एसपी, उज्जैन ग्रामीण

Story Loader