15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समयसीमा में ईमानदारी से करें कार्य, कोताही बरती तो होगी कड़ी कार्रवाई

अधिकारी एवं पटवारियों को कलेक्टर ने दिए दिशा-निर्देश

2 min read
Google source verification
patrika

collector,action,honesty,will be done,The meeting,Time limit,seriousness,

महिदपुर. शुक्रवार को कलेक्टर मनीषसिंह ने शीत-प्रकोप से जली फसलों गेहूं, चना, सरसो आदि का मुआयना कर किसानों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। जनपद सभाग्रह में राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को बैठक में शीत-प्रकोप से नष्ट हुई फसलों के सर्वे को लेकर 15 जनवरी से पूर्व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश कलेक्टर ने तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों में पहुंचकर नुकसानी का जायजा लिया तथा किसानों से कहा कि घबराए नहीं शासन आपके साथ खड़ा है। सभाग्रह में बैठक के दौरान ही राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त लहजे में हिदायत दी कि अपना काम तय समय सीमा में पूर्ण ईमानदारी के साथ करें। यह ध्यान रहे कि किसी भी किसान का कोई नुकसान न हो पाए। आदेश के पालन में यदि कोई परेशानी हो तो मुझे अवगत कराएं, मैं उसे दूर करूंगा। यदि कार्य में कोई कोताही बरतता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने से भी नहीं हिचकूंगा।
बैठक में महिदपुर रोड के कांग्रेस नेता नरेश शर्मा ने जिलाधीश से महिदपुर रोड के लिए स्थाई पटवारी की नियुक्ति स्थाई रूप से किए जाने का अनुरोध किया। बैठक में विधायक बहादुरसिंह चौहान, पूर्व जनपद अध्यक्ष सरदारसिंह चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीरालाल आंजना, कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र मंडोरा, नपाध्यक्ष कय्यूम नागौरी, विधानसभा कांग्रेस प्रवक्ता अरुण बुरड़, एसडीएम शैली कनास, तहसीलदार अनिता चिकोटिया सहित कृषि विभाग, राजस्व विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
पूर्व विधायक के निवास पहुंचकर कलेक्टर ने शोक संवेदना व्यक्त की
महिदपुर. डॉ. कल्पना परुलेकर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए कलेक्टर मनीषसिंह डॉ. परुलेकर के निवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की एवं परिवार को ढाढस बंधाया। शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए परुलेकर निवास पर विधायक महेश परमार, विधायक रामलाल मालवीय, इंका नेता सत्यनारायण पंवार, राजेंद्र भारती, नारायणप्रसाद शर्मा, जयकिशन बोरासी, अरुण वर्मा, वीरसिंह राणा, आजम शेख, प्रेमनारायण यादव सहित अन्य ने शोक संवेदना व्यक्त की।