
आरटीओ की कार्रवाई में कुल 75 प्लेट जब्त, सरपंच से लेकर भाजपा नेता व मानवाधिकार संगठनों से जुड़े लोगों पर कार्रवाई, आरटीआे अमले को देख कुछ ने गाड़ी भगाई
उज्जैन। तराना के तिलभांडेश्वर मंदिर के महंत व खुद को सुप्रीम कोर्ट बाबा बताने वाले महंत प्रकाशानंद भारती की स्कार्पियो से पदनाम लिखी प्लेट व ऊपर लगी अतिरिक्त लाइट आरटीओ अमले ने निकलवाई। गुरुवार को महामृत्युंजय द्वार के पास चेकिंग दौरान महंत की गाड़ी रोकी गई और प्लेट निकालने को कहा। पहले तो बाबा ने परिचय दिया और आरटीओ संतोष मालवीय को बातों में घोंटा, लेकिन आरटीओ ने कह दिया कि आचार संहिता लागू है इसका पालन सभी को करना जरूरी है। बाद में बाबा माने और प्लेट निकलवा दी व ५०० रुपए जुर्माना भरा। कार्रवाई दौरान सरपंच, भाजपा नेता, मानवाधिकार व पत्रकार संगठन सहित अन्य नियम विरुद्ध लगी ७५ नेम व नंबर प्लेट उतराकर जब्त की गई। कुल १२ हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई दौरान कुछ लोगांे ने प्लेट वापस भी मांगी, लेकिन अमले ने कह दिया प्लेट जब्ती में आ गई है वापस नहीं मिल सकती।
आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत आरोप- उद्यान व बैंच पर पार्षद का नाम
उज्जैन. वार्ड 47 में अब भी आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। अलखधाम साईं मंदिर उद्यान में स्टील बोर्ड व बैंच व मुनि नगर तालाब के पास झूलों पर रेडियम से पार्षद विजयसिंह दरबार का नाम दिख रहा है। जिसे लेकर क्षेत्र के सुरेश बिलोटिया ने कलेक्टर को शिकायत की। कहा कि निगम अधिकारियों व पार्षद की साठगांठ होने से उनके नाम को ढंका नहीं गया। साथ ही इस वार्ड में हुए विकास कार्यों में गंभीर गड़बडि़यों को लेकर भी समाजवेसी धनराज गेहलोत ने कई शिकायतें कर रखी हैं, लेकिन निगम अधिकारी जांच के नाम लीपापोती करने में लगे हैं, वहीं निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के बावजूद भी वार्ड में हुए कार्यों की जानकारी सूचना के अधिकारी अंतर्गत नहीं दी जा रही।
Published on:
26 Oct 2018 08:00 am

बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
