22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्टर और सांसद रवि किशन शुक्ल महाकाल में बोले, विश्व के राजा ने मन्नत पूरी की, जानें पीएम मोदी और सीएम के आगे क्यों जोड़े हाथ?

Actor Ravi Kishan Shukla in Mahakal Temple: महाकाल की नगरी उज्जैन में गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रविकिशन शुक्ल ने महाकाल के चरणों में सिर झुकाया। माहशीर्ष माह के सोमवार के दिन भोर की भस्म आरती में शामिल हुए रविकिशन ने न केवल महाकाल की व्यवस्थाओं की तारीफ की...

2 min read
Google source verification
actor_and_gorkhpur_mp_ravi_kishan_in_mahakal_in_ujjain_mp.jpg

Actor Ravi Kishan Shukla in Mahakal Temple: महाकाल की नगरी उज्जैन में गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रविकिशन शुक्ल ने महाकाल के चरणों में सिर झुकाया। माहशीर्ष माह के सोमवार के दिन भोर की भस्म आरती में शामिल हुए रविकिशन ने न केवल महाकाल की व्यवस्थाओं की तारीफ की, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी प्रणाम किया। सीएम मोहन यादव को लेकर कही ये बड़ी बात...

जानें हाथ जोड़कर क्या बोले रविकिशन

- दरअसल गोरखपुर से सांसद व अभिनेता रविकिशन शुक्ल महाकालेश्वर की भस्म आरती में शामिल हुए।

- महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं से खुश हुए रवि किशन ने कहा जय महाकाल, मैं सांसद रविकिशन शुक्ल गोरखपुर से आया हूं।

- महाकाल का सेवक हूं, उनके चरणों का दास हूं।

- यहां पर समिति और ये सारे लोग बड़े अच्छे से महाकाल की सेवा करते हैं।

- जो व्यवस्था मोदी जी के द्वारा यहां हुई है, मैं उन यशस्वी प्रधानमंत्री को प्रणाम करता हूं।

- यहां की सरकार को प्रणाम करता हूं, शिवराज सरकार में जो यहां कार्य किए गए।

- आज यहां विश्व के राजा महाकाल ने अपने विधायक मोहन भाई यादव को मप्र का राजा बना दिया।

- प्रचार के लिए मैं यहां आया था, उसी समय मैंने महाकाल से मांगा था कि यहां सरकार भाजपा की ही बने। उन्होंने बना दी, हर-हर महादेव।

ये भी पढ़ें: Tiger Death in MP: क्या एमपी से छिन जाएगा टाइगर स्टेट का दर्जा? जानें क्यों बढ़ी ये चिंता...
ये भी पढ़ें: 101 क्विंटल अनाज से बनी भगवान राम और सीता की तस्वीर, दुनिया की सबसे बड़ी कलाकृति का दावा