
सारा अली खान ने ली आरती
उज्जैन. फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ने महाकाल के दर्शन और पूजा की. वे रविवार को महाकाल के मंदिर पहुंची थी और यहां खासा समय बिताया. रविवार काे महाकाल दर्शन और पूजन के लिए कई अन्य वीआईपी भी मंदिर पहुंचे थे जिनमें मप्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रदीप जोशी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हैं।
साधारण से पर्ल व्हाइट सलवार सूट में आईं थीं अभिनेत्री सारा अली खान और उन्होंने मुंह पर मास्क भी लगाया- एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर आई हैं. यहां से रविवार को वे अपने निजी स्टाफ के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर आईं और महाकाल के दर्शन किए. अभिनेत्री सारा अली खान साधारण से पर्ल व्हाइट सलवार सूट में आईं थीं और उन्होंने मुंह पर मास्क भी लगाया था. इस कारण आम भक्त सारा काे पहचान नहीं सके.
सारा अली खान ने आम श्रद्धालुओं की तरह पूजन थाली से बाकायदा आरती भी ली - सारा अली खान और उनके स्टाफ ने मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर दर्शन किए. वे करीब 10 मिनट तक नंदी हॉल में बैठी रहीं. वे महाकाल की शाम की आरती में भी शामिल हुईं. उन्होंने आम श्रद्धालुओं की तरह पूजन थाली से बाकायदा आरती भी ली.
रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
रविवार को अवकाश का दिन होने से महाकाल मंदिर में पूजन—दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ी थी. रविवार काे महाकाल मंदिर में दर्शन करने सारा अली के अलावा कई अन्य वीआईपी भी पहुंचे। इनमें मप्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रदीप जोशी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी हैं. मप्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रदीप जोशी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने महाकाल के दर्शन किए, पूजा की और प्रसाद भी लिया। श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण रविवार को वीआईपी को गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया गया।
Published on:
20 Dec 2021 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
