19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की कार दुर्घटनाग्रस्त, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, जानिए किस हाल में है अभिनेत्री

उज्जैन महाकाल मंदिर जा रहीं थीं तनुश्री    

2 min read
Google source verification
tanushree.jpg

उज्जैन महाकाल मंदिर जा रहीं थीं तनुश्री

उज्जैन. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। रोड एक्सीडेंट में वे घायल हो गई हैं। एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन करने जा रही थीं तभी उनकी कार के ब्रेक फेल हो गए। तनुश्री ने खुद इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। खास बात यह है कि वे चोट लगने के बाद भी महाकाल मंदिर पहुंची और दर्शन कर पूजा की।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर तनुश्री ने लिखा कि आज मेरी लाइफ का पहला रोड एक्सीडेंट हुआ. इसने मेरे विश्वास को और मजबूत बना दिया। एक्ट्रेस ने दूसरी पोस्ट में लिखा कि आज का दिन मेरे लिए एडवेंचर भरा रहा. मैंने महाकाल के दर्शन किए। मंदिर जाते वक्त ब्रेक फेल होने से मेरी कार क्रैश हो गई। एक्सीडेंट से मुझे चोट लगी पर कुछ टांकें ही आएं हैं। जय श्री महाकाल...

चोट लगने के बाद भी महाकाल मंदिर पहुंची और दर्शन कर पूजा की-एक्सीडेंट के तनुश्री ने जो फोटो शेयर की उसमें वे चोटिल दिख रहीं हैं. उनके पैरों में भी चोट आई है और पैरों से खून भी निकल रहा है। तनुश्री ने इंस्टाग्राम पर महाकाल दर्शन की फोटो पोस्ट की. इसके साथ ही पोस्ट शेयर कर कार के ब्रेक फेल होने से हुए रोड एक्सीडेंट की भी जानकारी दी। चोट लगने के बाद उन्होंने टांके लगवाए और इसके बाद एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता महाकाल के दरबार में पहुंची और दर्शन किए।

तनुश्री दत्ता ने 2018 में एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने मुझे सेक्शुअली हैरेस किया था। वे 2003 में फेमिना मिस इंडिया पेजेंट जीत कर फेमस हो गई और इसी के साथ उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। 2005 में आई फिल्म आशिक बनाया आपने से उन्होंने अपना बॉलवुड डेब्यू किया। 2010 में आई फिल्म अपार्टमेंट उनकी आखिरी फिल्म थी।