8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रणव अडानी का बड़ा ऐलान- 5000 करोड़ से Ujjain-Indore तक महाकाल एक्सप्रेस बनाएंगे

उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव-24 : अदाणी समूह Madhy Pradesh में करेगा 75000 करोड़ का निवेश  

3 min read
Google source verification
प्रणव अडानी का बड़ा ऐलान- 5000 करोड़ से Ujjain-Indore तक महाकाल एक्सप्रेस बनाएंगे

प्रणव अडानी का बड़ा ऐलान- 5000 करोड़ से Ujjain-Indore तक महाकाल एक्सप्रेस बनाएंगे

उज्जैन. उज्जैन रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव-24 में अदाणी एंटरप्राइज के निदेशक प्रणव अदाणी ने 75 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की घोषणा की। यह निवेश प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में किया जाएगा। इसमें से 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश उज्जैन, इंदौर तक महाकाल एक्सप्रेस-वे के लिए किया जाएगा। प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र में अदाणी समूह 4 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेगा। खाद्य प्रसंस्करण, कृषि-रसद, लॉजिस्टिक्स और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में अपना विस्तार करने के लिए 600 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश में हमारी उपस्थिति सड़क, सीमेंट, प्राकृतिक संसाधन, और ऊर्जा क्षेत्रों में है। हमारा कुल निवेश लगभग 18 हजार करोड़ रुपए है। हमने राज्य भर में 11 हजार रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। इसके अलावा, अदाणी ग्रुप ने उज्जैन में 40 लाख टन प्रति वर्ष की क्लिंकर यूनिट, देवास और भोपाल में 80 लाख टन प्रति वर्ष की संयुक्त क्षमता वाले दो सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित करने के लिए 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया है।
प्रणव अदाणी ने कहा, मुझे खुशी है कि हम मध्यप्रदेश में इन क्षेत्रों में निवेश कर रहे हैं और रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं। इस निवेश का एक बड़ा हिस्सा है ऊर्जा क्षेत्र में, जहां अदाणी ग्रुप ने सिंगरौली में बिजली उत्पादन क्षमता को 4 हजार 400 मेगावाट तक बढ़ाने के लिए करीब 30 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि वे 3 हजार 410 मेगावाट क्षमता की पंप स्टोरेज परियोजनाएं स्थापित करने के लिए 28 हजार करोड़ रुपए निवेश करेंगे।
प्रणव अदाणी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनकी सरकार का समर्थन किया और बताया कि वे मध्य प्रदेश को भारत के 'मुख्य प्रदेश' में बदलने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाला समय मध्य प्रदेश का है और उसे आगे बढ़ाने के लिए वह अपना अपना योगदान देंगे।

मुख्यमंत्री ने दिया बातें कम और काम ज्यादा का मंत्र

उज्जैन में दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, 'आज मध्यप्रदेश के अंदर बड़ी संभावनाएं हैं। मंच पर बैठीं सीएस और पीएस से मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि बातें कम और काम ज्यादा होगा।' राष्ट्र के विकास के लिए "बातें कम काम ज्यादा" के मंत्र का उपयोग करते हुए भारत की प्रगति की यात्रा जारी है। प्रारंभ में अनेक निवेशकों ने मध्यप्रदेश में निवेश संभावनाओं के संबंध में विचार व्यक्त किए। निवेशकों निवेश के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्य की भी जानकारी दी। उज्जैन के इंजीनियरिंग कालेज परिसर में अवंतिका सभागृह में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में विभिन्न उद्योगपतियों और निवेशकों द्वारा भी संबोधन दिए गए। कांक्लेव में संस्कृति,पर्यटन,धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। अनेक जनप्रतिनिधि प्रदेश के विभिन्न स्थानों से कांक्लेव में जुड़े।

प्रदेश में 35 क्लस्टर स्थापित
सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार कश्यप ने कहा कि प्रदेश में करीब 35 क्लस्टर स्थापित हैं। मध्य प्रदेश में क्षेत्र विशेष में विशेष औद्योगिक उत्पादन परंपरा रही है। मध्य प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने वाली नीतियां हैं। इस कारण अब जनजाति क्षेत्र के लोग भी निवेश के लिए आगे आ रहे हैं। एमएसएमई विभाग द्वारा 40% कैपिटल सब्सिडी का मॉडल लोकप्रिय बनेगा। मध्य प्रदेश में निवेश के लिए उद्योगपतियों को पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के संतुलित विकास के लक्ष्य और मुख्यमंत्री डॉ यादव के प्रयासों से औद्योगिक क्षेत्र समृद्ध होगा। मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने कहा कि मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए प्रचुर संसाधन हैं। व्यापक वन क्षेत्र है। अनेक कृषि उत्पादनों ने मध्यप्रदेश अग्रणी है। कॉन्क्लेव के माध्यम से निवेश संभावनाओं को साकार करने में सहयोग मिलेगा।

प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य पर दिखाई लघु फिल्म

कॉन्क्लेव में प्रख्यात अभिनेता और धारावाहिक महाभारत में भीष्म पितामह की भूमिका कर चुके श्री मुकेश खन्ना भी पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। इन्वेस्ट मध्य प्रदेश के अंतर्गत दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव के शुभारंभ अवसर पर प्रारंभ में मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी चंद्रमौली शुक्ला ने शाल और अंग वस्त्र द्वारा आमंत्रित निवेशकों का स्वागत किया। मध्य प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह ने कॉन्क्लेव को संबोधित किया।