
नए कॉलेजों में कर्मचारियों की स्थिति स्पष्ट नहीं, जनभागीदारी कर्मचारियों की जानकारी अधूरी गई
उज्जैन. उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तारीख 14 अगस्त निर्धारित की थी, जिसे बढ़ाकर ३१ अगस्त कर दिया गया। कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। वर्तमान में कॉलेज स्तर प्रवेश प्रक्रिया का दूसरा चरण जारी है। इस चरण में प्रवेश आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटन हो चुका है। इन विद्यार्थियों को गुरुवार और शुक्रवार तक फीस जमा करनी है। इसके बाद प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे।
फीस जमा करने से चूके थे
उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कॉलेज स्तर प्रवेश प्रक्रिया का पहला चरण १४ अगस्त तक संचालित हुआ। इस दौरान कई कॉलेजों में नियमानुसार कोर्स की सीट वृद्धि की हुई। अंतिम समय में निर्णय होने के कारण और आखिरी दिन अवकाश होने के चलते सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह गए। इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने अंतिम अवसर देते हुए दूसरे चरण की प्रक्रिया घोषित की। यह प्रक्रिया भी 31 अगस्त को पूरी हो रही है।
बीएड के लिए भी प्रवेश कार्यक्रम घोषित
उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से बीएड, एमएड कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया के दो चरण पूर्ण हो चुके हैं। इसके बावजूद काफी कॉलेजों में सीट रिक्त रहने बाद तृतीय चरण का कार्यक्रम जारी किया है। हालांकि उज्जैन के कॉलेजों में कुल 700 सीट है। इस में से 75 प्रतिशत सीट फुल हो चुकी है।
दो से तीन सीट प्रवेश
एडमिशन को लेकर सबसे ज्यादा सीट की परेशानी माधव कॉलेज है। कॉलेज स्तर प्रवेश प्रक्रिया के द्वितीय चरण में कॉलेज में दो और तीन सीट पर ही प्रवेश हुए है। विद्यार्थियों का लगातार आरोप है कि कॉलेज प्रशासन नियम के बावजूद सीट नहीं बढ़ा रहा है। कॉलेज में गत सत्र की तुलना से भी कम एडमिशन हुए है।
कालिदास कॉलेज
कॉमर्स कोर्स -225 सीट
साइंस कोर्स - 150 सीट
बीए कोर्स - 200 सीट
माधव कॉलेज
बीए कोर्स - 748 सीट
बीकॉम कोर्स - 594 सीट
एमए कोर्स - 60 से 80 सीट (अलग-अलग समूह)
Published on:
30 Aug 2018 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
