26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : संभागायुक्त ने किए महाकाल दर्शन, तो कलेक्टर निकले फील्ड में…

नवागत संभागायुक्त अजीत कुमार ने मंगलवार को शहर पहुंचते ही सबसे पहले बाबा महाकाल का दर्शन पूजन किया।

2 min read
Google source verification
patrika

officer,arrangements,Mahakal Temple,District Hospital,Mahakal in Ujjain,collector Shashank Mishra,

उज्जैन. नवागत संभागायुक्त अजीत कुमार ने मंगलवार को शहर पहुंचते ही सबसे पहले बाबा महाकाल का दर्शन पूजन किया। सोमवार को नए कलेक्टर शशांक मिश्रा ने परिवार के साथ बाबा के दर्शन किए और बाद में ज्वाइनिंग देकर मंगलवार सुबह फील्ड संभाल ली। सुबह वे जिला चिकित्सालय पहुंच गए, जहां साफ-सफाई के अलावा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

24 घंटे के भीतर बदल गए दो बड़े अधिकारी
बता दें कि शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा 2002 बैच के अधिकारी अजीत कुमार को उज्जैन का संभागायुक्त नियुक्त किया है। वर्तमान में वे उच्च शिक्षा एवं परियोजना संचालक, राष्ट्रीय उच्च शिक्षा मिशन तथा पदेन सचिव मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग पद पर पदस्थ थे। अजीतकुमार मंगलवार दोपहर उज्जैन पहुंचे और पदभार ग्रहण करने से पहले महाकाल मंदिर दर्शन किए। इसी प्रकार स्थानांतरण आदेश जारी होने के २४ घंटे के भीतर उज्जैन के नवनियुक्त कलेक्टर शशांक मिश्रा पत्नी व खंडवा एसपी रुचिवर्धन के साथ शहर पहुंच गए। परिवार के साथ महाकाल पूजन कर देर शाम ही मिश्रा कोठी पहुंचे और पदभार ग्रहण किया। ज्वाइनिंग के तुरंत बाद उन्होंने मां सरला मिश्रा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पत्नी के साथ बेटी नवीशा ने उन्हें बुके दिया।

क्यों हुआ ताबड़तोड़ फेरबदल
शनिश्चरी अमावस्या पर्व पर त्रिवेणी घाट तक नर्मदा का पानी नहीं पहुंचने के कारण श्रद्धालुओं को गंदे पानी से स्नान करना पड़ा था। अव्यस्थाओं पर राजनीति गरमाने और मुख्यमंत्री कमलनाथ तक शिकायत पहुंचने के बाद सोमवार को शासन ने संभागायुक्त एमबी ओझा व कलेक्टर मनीषसिंह का भोपाल तबादला कर दिया। ओझा को मध्यप्रदेश शासन मंत्रालय भोपाल सचिव व मनीषसिंह को उपसचिव नियुक्त किया गया है। ओझा की जगह अजीतकुमार संभागायुक्त व शशांक मिश्रा को उज्जैन कलेक्टर नियुक्त किया है। मिश्रा ने सोमवार को ही पदभार भी ग्रहण कर लिया। वहीं संभागायुक्त ने मंगलवार को आमद दी।

कलेक्टर ने कहा...
कलेक्टर मिश्रा ने कहा, शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना प्राथमिकता रहेगी। आगामी मकर संक्राति पर्व स्नान को लेकर मिश्रा ने कहा, सतत मॉनिटरिंग कर आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। महाकाल मंदिर दर्शन व अन्य व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने जानकारी लेने की बात कही।