
Akshay Kumar Net Worth
फिल्मों में खिलाड़ी भैया के नाम से प्रसिद्ध अक्षय कुमार ने भस्म आरती दर्शन किए। अक्षय कुमार सोला-धोती पहने नजर आए। पूरे समय वे नंदी जी के समीप बैठकर बाबा को निहारते रहे, कभी आंखें बंद कर ध्यान मुद्रा में बैठे रहे। दर्शन-पूजन के बाद वे एसपी सचिन शर्मा के निवास पर भी गए, जहां दोस्तों के साथ केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया। अक्षय ने अगली फिल्म ’मिशन रानीगंज’ की सफलता के लिए बाबा से प्रार्थना की। क्रिकेटर शिखर धवन भी भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने कहा बाबा ने हमें यहां बुलाया, इसके लिए शुक्रिया करते हैं। हमें यहां आकर बहुत शांति मिली।
56 साल के हो गए हैं अक्षय
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार का आज जन्मदिन है। अक्षय कुमार 56 साल के हो गए हैं। अक्षय कुमार साल में कई फिल्मों में नजर आ जाते हैं। हालिया रिलीज फिल्म, ओ माई गाॅड 2 में भी अक्षय कुमार नजर आए थे। अक्षय कुमार फिल्मों के साथ ही विज्ञापनों, ब्रांड प्रमोशन में भी नजर आ जाते हैं। अभिनेता अक्षय बॉलीवुड सिनेमा के टॉप अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल है। उनका मुंबई स्थित घर बहुत ही आलीशान है। इसके अलावा अक्षय का कार व बाइक कलेक्शन भी शानदार है। कमाई की बात करें तो अक्षय कुमार इंडस्ट्री में सबसे अधिक फीस लेने वाले अभिनेताओं में से एक है।
अक्षय सालाना चार से पांच फिल्में करते हैं। एक फिल्म के लिए अक्षय कुमार 45 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। अक्षय ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 6 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। अक्षय कुमार महीने में चार करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लेते हैं। उनकी सालाना की कमाई 50 करोड़ रुपये से अधिक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार ने 300 करोड़ रुपये का निजी निवेश भी किया है। अक्षय कुमार की नेट वर्थ 273 मिलियन डॉलर यानी 2050 करोड़ रुपये कुल संपत्ति के मालिक हैं।
एसपी के घर किया बर्थडे सेलिब्रेट
अक्षय कुमार 56 साल के हो गए। वे परिवार के साथ एसपी सचिन शर्मा के घर पहुंचे। यहां मंदिर प्रशासक संदीप सोनी और अन्य लोग भी मौजूद रहे। घर में सजावट की गई थी, सामान्य रूप से ही बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार ने उज्जैन में अपना जन्म दिन मनाया। वे काफी खुश नजर आए।
पुजारियों ने किया था फिल्म का विरोध-बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड -2 की शूटिंग उज्जैन में हुई थी। फिल्म में अश्लील कंटेंट को सनातन धर्म से जोडऩे को लेकर अभा पुजारी महासंघ के अध्यक्ष महेश पुजारी व अन्य ने आपत्ति ली थी और फिल्म का विरोध किया था। महेश पुजारी ने चिमनगंज थाने में फिल्म के हीरो पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार और डायरेक्टर के खिलाफ एफआइआर की मांग करते हुए सभी से माफी मांगने की बात कही थी।
अब जब शनिवार को अक्षय पूरे परिवार के साथ उज्जैन आए, तो मंदिर के कई पुजारी-पुरोहित व कर्मचारी-गार्ड अक्षय के साथ फोटो खिंचाते रहे। वहीं जब अखिल भारतीयश् पुजारी महासंघ के महेश पुजारी से इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि हमें अक्षय कुमार के आने की पूर्व में कोई सूचना नहीं थी। अन्यथा उनसे सवाल जरूर करते। हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
Published on:
10 Sept 2023 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
