19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 414 करोड़ में बनेगा एयरपोर्ट जैसा स्टेशन, 40 हजार वर्गमीटर में मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

Airport like station to be built in Ujjain for 414 crores एमपी में 414 करोड़ में बनेगा एयरपोर्ट जैसा स्टेशन

2 min read
Google source verification
Airport like station to be built in Ujjain for 414 crores

Airport like station to be built in Ujjain for 414 crores

मध्यप्रदेश में एक और विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जैसे इस रेलवे स्टेशन पर भी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। एमपी की धार्मिक नगरी उज्जैन में यह रेलवे स्टेशन बन रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली शुभारंभ करने के बाद उज्जैन रेलवे स्टेशन के काम में कुछ अड़ंगा आ गया था जिसे दूर कर दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि नया रेलवे स्टेशन जल्द ही आकार लेने लगेगा।

महाकाल की नगरी उज्जैन में सिंहस्थ 2028 आयोजित किया जाना है। इस महा उत्सव को ध्यान में रखते हुए उज्जैन रेलवे स्टेशन को कुल 414 करोड़ रुपए में अपग्रेड किया जा रहा है। रेलवे स्टेश्न का निर्माण कार्य शुरु कराने के लिए रेलवे की टेंडर प्रक्रिया चालू हो गई है। नए विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन को करीब 40 हजार वर्गमीटर में संवारा जाएगा।

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर अभी रोज औसतन करीब 37 हजार यात्रियों का आवागमन हो रहा है। सिंहस्थ के दौरान यह संख्या दोगुनी होकर करीब 70 हजार पर पहुंच जाने का अनुमान है। ऐसे में यहां न केवल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी बल्कि रेलवे स्टेशन पर भी यात्री सुविधाओं में खासा इजाफा करना होगा।

उज्जैन रेलवे स्टेशन की वर्तमान बिल्डिंग करीब 5 वर्ग मीटर की लेकिन नई बिल्डिंग करीब 20050 वर्ग मीटर की बनाई जा रही है। रेलवे स्टेशन का दूसरा सिरा अभी 727 वर्ग मीटर का है। नए प्रोजेक्ट में इसे भी करीब 20 हजार वर्ग मीटर बनाने का प्लान है।

बता दें कि 26 फरवरी, 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी ने उज्जैन रेल्वे स्टेशन को अपग्रेड करने के काम का वर्चुअली शुभारंभ किया था। पीएम ने देशभर की 41000 करोड़ की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया था जिसमें अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत उज्जैन भी शामिल था। उज्जैन रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी के शुभारंभ के बाद ड्राइंग की वजह से उज्जैन रेलवे स्टेशन का काम अटक गया। उज्जैन स्टेशन को त्रिनेत्र का आकार देने का प्लान बनाया गया था लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिली। त्रिनेत्र प्लान निरस्त कर नया प्लान भेजा गया जिसे रेलवे बोर्ड की मंजूरी बाद जल्द ही काम शुरू किए जाने की बात कही जा रही है।

उज्जैन के नए स्टेशन पर ये सुविधाएं मिलेंगी
यात्रियों के लिए कैफेटेरिया बनेगा
विशाल रूफ प्लाजा बनेगा
पुराने शहर व फ्रीगंज को स्टेशन से जोड़ा जाएगा
फूड कोर्ट, वेटिंग लाउंज बनेंगे
बच्चों के खेलने का स्पेस होगा
अनेक लिफ्ट, एस्कलेटर लगेंगे
ग्रीन बिल्डिंग तकनीक का उपयोग होगा