भांजी की मौत से आहत इंजी. छात्र ने फंदा लगाकर दी जान
इंजीनियरिंग के छात्र ने रविवार दोपहर गले में फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त
कर ली। वह दो दिन पहले हुई भांजी की मौत से आहत था। संभवत: इसके चलते उसने
यह कदम उठाया होगा। युवक कॉलेज का टॉपर रह चुका था।
उज्जैन. इंजीनियरिंग के छात्र ने रविवार दोपहर गले में फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। वह दो दिन पहले हुई भांजी की मौत से आहत था। संभवत: इसके चलते उसने यह कदम उठाया होगा। युवक कॉलेज का टॉपर रह चुका था। श्रीराम कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय अंकित पिता शंकरलाल का शव घर के कमरे में फंदे पर झूलता हुआ मिला। बड़ा भाई गजेंद्र किसी काम से बाहर गया हुआ था। जब वापस लौटा तो अंकित ने दरवाजा नहीं खोला। खिड़की से झांककर देखा तो अंकित फांसी के फंदे पर था। अंकित आगर रोड पर संचालित श्री गुरु सांदीपनि इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसके पिता शंकरलाल कारपेंटर है। गजेंद्र ने बताया कि दो दिन पहले देवास में भांजी की हृदयाघात से मौत हो गई थी। इसी घटना से वह आहत था। माता-पिता सुबह से ही तीसरे के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देवास गए हुए थे। वह घर के काम से अंकित को छोड़कर बाजार गया था। जब वापस लौटा तो अंकित नहीं रहा। खुश मिजाज था: अंकित के मित्रों के अनुसार वह बेहद खुश मिजाज स्वभाव का था। हंसना-हंसाना उसकी हॉबी थी। बीते वर्ष वह कॉलेज में टॉपर रहा था।