26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल की सुरक्षा के लिए लगेंगे 500 कैमरे, लाखों श्रद्धालुओं के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल

Artificial intelligence will protect Ujjain Mahakal temple

less than 1 minute read
Google source verification
mahalok_new.png

उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर की सुरक्षा के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि एआई का इस्तेमाल किया जाएगा। सावन माह में महाकाल मंदिर और यहां आनेवाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ये प्रयोग किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सैंकड़ों कैमरे भी लगाए जाएंगे। इसी के साथ एआई का प्रयोग करने वाला महाकाल मंदिर देश का पहला मंदिर बन जाएगा।

सावन में महाकाल की पूजा और दर्शन करने बड़ी संख्या में भक्त देशभर से यहां आते हैं। यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं जिनके के लिए सुरक्षा के साथ ही ट्रैफिक मैनेजमेंट करना भी बेहद कठिन होता है। अब ये काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से किया जाएगा। जिला प्रशासन और महाकाल मंदिर समिति ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

सावन माह से पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि एआई तकनीक के एक प्रोग्राम का ट्रायल 30 जून को हो रहा है। उज्जैन नगर निगम कमिश्नर रोशन कुमार दावा कर रहे हैं कि पूरे देश में अभी तक अन्य किसी भी धार्मिक स्थल पर ऐसी तकनीक का उपयोग नहीं हुआ है।

इस व्यवस्था में महाकाल मंदिर और इसके आसपास 500 कैमरे लगाए गए हैं। कैमरे श्री महाकालेश्वर मंदिर, महाकाल परिसर और मुख्य मार्गों पर भी लगाए गए हैं। इसके साथ ही कंट्रोल व कमांड रूम बनाया गया है जहां से 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए 15-15 का स्टाफ नियुक्त किया जा रहा है। सावन का महीना शुरू होने से पहले ही यह पूरा सिस्टम इंस्टॉल कर लिया जाएगा।