
,,,,
उज्जैन. उज्जैन से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या करने की कोशिश की है। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहर खाते वक्त परिवार के सदस्यों ने एक वीडियो भी बनाया है जिसमें वो जहर खाते हुए और अपनी आपबीती बताते नजर आ रहे हैं। घटना का वीडियो सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है और वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जहर खाने वाला युवक एक पोर्न स्टार पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा रहा है।
पोर्न स्टार से परेशान होकर परिवार ने खाया जहर
घटना उज्जैन के तोपखाना इलाके की है जहां रहने वाले आशी खान नाम के युवक ने अपनी पत्नी व मां के साथ शुक्रवार दोपहर को जहर खा लिया। आशी ने मां व पत्नी के साथ सुसाइड करने का वीडियो भी मोबाइल में बनाया है जिसमें वो मुंबई की एक पोर्न स्टार रिमझिम दास पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा रहा है। बता दें कि आशी खान रेप के आरोप में जेल में बंद था और 3 दिसंबर को ही जेल से छूटकर आया था।
देखें वीडियो-
जहर खाते वक्त बनाया वीडियो
जहर खाते वक्त बनाए गए वीडियो में युवक आशी ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि आसाम की रहने वाली रिमझिम दास जो कि मुंबई में पॉर्न स्टार है उसे बीते 3 साल से परेशान कर रही है। वो मुंबई और उज्जैन के नानाखेड़ा थाने में बलात्कार का केस दर्ज करा चुकी। जिसके कारण उसे जेल भी जाना पड़ा। आशी का आरोप है कि रिमझिम उसे सुसाइड करने की धमकी देती है और पैसों की डिमांड करती है।
घर पर कब्जा करने का भी आरोप
3 दिसंबर को युवक आशी भैरवगढ़ जेल से जमानत पर छूटकर आया था। आरोप है कि इसके बाद रिमझिम ने जबरदस्ती घर में कब्जा कर लिया और रुपए मांग रही है, इससे परेशान होकर तीनों ने जहर खाया है। युवक आशी ने स्वीकारा है कि मुंबई में काम की तलाश के दौरान उसके रिमझिम से संबंध भी बने थे। परंतु वे दोनों की मर्जी के थे। अब रिमझिम रुपए मांगकर परेशान कर रही है। जबकि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जहर खाने की सूचना लगने के बाद रिमझिम अस्पताल भी पहुंच गई थी जहां परिजनों और उसके बीच विवाद की स्थिति बनी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
देखें वीडियो-
Published on:
23 Dec 2022 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
