27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में दशहरा के दिन सात साल बाद इसलिए की हत्या, जानकार चौंक जाएंगे

  मुनिनगर तालाब के पास सुबह ७.३० बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या पिता की हत्या दशहरे के दिन की थी इसलिए बेटे और भाई ने बदला लेने इसी दिन युवक को गोली मार हत्या की

2 min read
Google source verification
golikand,ujjain hindi news,ujjain crime news,Ujjain Police,sp sachin atulkar,

मुनिनगर तालाब के पास सुबह ७.३० बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या पिता की हत्या दशहरे के दिन की थी इसलिए बेटे और भाई ने बदला लेने इसी दिन युवक को गोली मार हत्या की

उज्जैन. पिता की हत्या दशहरे के दिन हुई थी इसलिए बेटे और भाई ने मिलकर भी बदला लेने के लिए दशहरे के दिन ही गोली मारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। सांवेर रोड पर मुनिनगर तालाब के पास मंगलवार सुबह ७.३० बजे के करीब बाइक से पहुुंचे दो युवकों ने वाल्मीकि नगर में रहने वाले युवक पर फायर किया, जिससे घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। बाद में लोगों ने उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां दोपहर में उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश के लिए दो-तीन जगह दबिश भी दी।

वाल्मीकि नगर निवासी विक्की (२५) पिता किशोर नानाखेड़ा स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स में काम करता है। मंगलवार सुबह वह काम खत्म कर बाइक से अपने घर जा रहा था। जब वह मुनिनगर तालाब के पास पहुंचा तो लक्की व विक्की नामक दो लोगों ने उस पर फायर कर दिया। विक्की के पेट में गोली लगी और गिर पड़ा। मौके से दोनों आरोपी फरार हो गए। अचानक गोली की आवाज से क्षेत्र में सनसनी फेल गई। आसपास के रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी। बाद में युवक को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। नीलगंगा टीआई संजय मंडलोई ने बताया कि युवक को पेट में एक गोली लगी थी। फिलहाल मामले में आरोपी की तलाश की जा रही है।
२०१२ में सांदीपनि चौराहे पर की थी चाकू से गोदकर हत्या

गोली चलाने वाले युवकों की पहचान लक्की व विक्की नाम से हुई है। एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि हत्या की वजह रंजिश है। अभी तक जांच में सामने आया है कि लक्की के पिता सुधीर ठाकुर की वर्ष २०१२ में सांदीपनि चौराहे पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। सुधीर टॉवर चौराहे पर ठेला लगाता है। दशहरे की रात को काम निपटाकर सुधीर जा रहा था तभी चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी थी। संभवत: इसी का बदला लेने के लिए सुधीर के बेटे लक्की व भाई विक्की ने मंगलवार सुबह उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।