17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खगोलीय घटना: सूर्य विषुवत रेखा पर आज होगा लंबवत

Ujjain News: - उज्जैन की जीवाजी वेधशाला में देख सकेंगे नजारा

less than 1 minute read
Google source verification
Astronomical event: Sun will be perpendicular to equator today

Ujjain News: - उज्जैन की जीवाजी वेधशाला में देख सकेंगे नजारा

उज्जैन. इस वर्ष 20 मार्च को सूर्य विषुवत रेखा पर लंबवत रहेगा। सूर्य की क्रांति जीरो डिग्री होगी। इसे वसंत संपात कहते हैं। सूर्य को विषुवत रेखा पर लंबवत होने के कारण दिन और रात बराबर अर्थात 12-12 घंटे के होते हैं।

वेधशाला अधीक्षक आरपी गुप्त के अनुसार 20 मार्च को सूर्य मेष राशि में एवं इसके बाद उत्तरी गोलार्ध में प्रवेश करेगा। सूर्य के उत्तरी गोलार्ध में प्रवेश के कारण अब उत्तरी गोलार्ध में दिन धीरे-धीरे बड़े होने लगेंगे तथा रात छोटी। यह क्रम 21 जून तक जारी रहेगा। सूर्य उत्तरी गोलार्ध में प्रवेश के कारण उसकी किरणों की तीव्रता बढ़ जाएगी, जिससे ग्रीष्म ऋतु का प्रारंभ होता है।

नाड़ीवलय से देख सकेंगे घटनाक्रम
जीवाजी वेधशाला में 20 मार्च की घटना को शंकू यंत्र तथा नाड़ीवलय यंत्र के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से देखा जा सकेगा। साथ ही शंकू की छाया पूरे दिन सीधी रेखा पर गमन करती हुई दिखाई देगी। 21 मार्च से अगले छह माह यानी 22 सितंबर तक नाड़ीवलय यंत्र के उत्तरी गोलार्ध पर धूप रहेगी।