18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

B DAY: उज्जैन में अटल जी ने पी थी भांग, भाषण के बाद बोले थे गौर- ये थी जोरदार स्पीच

भोपाल/उज्जैन. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 25 दिसबंर 1924 को ग्वालियर के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म हुआ था। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि जब अटल जी नेता प्रतिपक्ष हुआ करते थे तो एक बार हम दोनों कार में सवार होकर इंदौर […]

2 min read
Google source verification

image

Nitesh Tripathi

Dec 25, 2015


भोपाल/उज्जैन. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 25 दिसबंर 1924 को ग्वालियर के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म हुआ था। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि जब अटल जी नेता प्रतिपक्ष हुआ करते थे तो एक बार हम दोनों कार में सवार होकर इंदौर से उज्जैन गए।

Atal Bihari Vajpayee eat Cannabis

उज्जैन पहुंचने पर अटल जी गोपाल मंदिर जाने को कहने लगे। उनका मन था कि हम वहां कार से नहीं बल्कि तांगे से चलें। बंद तांगे से चलेंगे तो कोई कोई नहीं देख पाएगा। वहां पहुंचकर उनका मन था कि हम भांग का घोंटा पीयें। उन्होंने मुझे तीन ग्लास भांग का घोंटा लाने को कहा। बोला- उसमें बादाम किशमिश भी डलवा लेना, दो ग्लास मैं पीऊंगा एक ग्लास आप पीना।

Atal Bihari Vajpayee eat Cannabis

उसके बाद हम एक कार्यक्रम में गए जहां उन्होंने जोरदार भाषण दिया। आगे बाबूलाल गौर बताते हैं, अटल जी मस्त आदमी थे। बहुत बड़े दिल के आदमी। उनसे हंसी मजाक कुछ भी किया जा सकता था। वे सबके चहेते थे। आज के समय में उनके जैसा व्यक्तित्व नहीं मिला सकता। इसके अलावा अटल जी को होली पर ठंडई और दिवाली पर मिठाई खाना बहुत पसंद था। ठंडई से अटल जी का लगाव तो जगजाहिर है।