18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब एसडीओपी का ऑडियो वायरल, बोलें भाजपा विधायक खुद चलवाता है सट्टा

मामला महिद्पुर विधायक बेटे के क्रिकेट सट्ट में ७७ लाख हराने का, पैसा वसूली के लिए विधायक ने दी धमकी, ऑडियो वायरल

2 min read
Google source verification
patrika

अब एसडीओपी का ऑडियो वायरल, बोलें भाजपा विधायक खुद चलवाता है सट्टा

उज्जैन। महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान के बेटे का क्रिकेट के सïट्टे में 77 लाख हारने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। मामले की जांच कर रहे डीएसपी आरके रॉय का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने पीडि़त परिवार से बातचीत में कहा है कि सट्टा चलाने में विधायक बहादुरसिंह चौहान का हाथ है। विधायक सट्टा चलवाने के लिए शांतिलाल डागा की सिफ ारिश करते हैं।

कुछ दिन पहले विधायक का एक कथित ऑडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने झारड़ा की जैन महिलाओं को 77 लाख रूपए लौटाने के लिए धमकाया था। 26 नवम्बर को विधायक के पुत्र धीरेन्द्र चौहान ने पुलिस में शिकायत की थीं। जिसके बाद शांतिलाल डांगा के परिवार की महिलाएं अनीता डागा, दीपा जैन और चन्द्रकांता जैन जांच अधिकारी डीएसपी आर के रॉय को बयान देने के लिए मिलने गई थी। महिलाओं ने जांच अधिकारी से बातचीत का ऑडियो भी बना लिया था। पांच मिनट का ऑडियो अब वायरल हो गया है। ऑडियो में जांच अधिकारी आर के रॉय पीडि़त महिलाओं से कह रहे हैं कि यही बहादुरसिंह चौहान हैं, जो शांतिलाल डागा की सिफ ारिश करते हैं। शांतिलाल डागा का सट्टा चलाने में बहादुरसिंह चौहान का हाथ है। शांतिलाल डागा और बहादुरसिंह चौहान एक हैं। बहादुरसिंह चौहान का लड़का धीरेन्द्र चि_ी छोड़कर चला गया था। उसको अपने बाप के सामने जाने में शर्म आई क्योंकि वो सट्टे में बर्बाद हो गया था। विधायक जी ने पुरी चाबी तक धीरेन्द्र को दे रखी थी। इस ऑडियो में महिलाओं ने यह भी आरोप डीएसपी के सामने लगाए हैं कि झारड़ा टीआई उनकी मदद नहीं कर रहे हैं। रिपोर्ट लिखवाने पर उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

भाजपा विधायक बोले- नाक बंद करके जहर खिला दूंगा

ऑडियों में महिलाओं ने आरोप लगाया कि पैसे देने से मना करने पर विधायक ने नाक बंद करके जहर खिलाने और डॉक्टर से मेडिकल में आत्महत्या लिखवाने की धमकी दी है, जिस पर डीएसपी ने उन्हें फिलहाल आरोपी को पेश करवाने की समझाइश दी।

व्यस्तता के चलते ऑडियो नहीं सुन पाया हूं। मामले की जांच की जाएगी। इसके बाद वैधानिक कार्रवाई करेंगे।

नीरज पांडे, प्रभारी एएसपी ग्रामीण