
jhaarda band - Police Station Convergence
झारडा. महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान ने झारड़ा थाने में दो सटोरियों के विरुद्ध लेनदेन को लेकर शिकायत की थी, लेकिन मामले में पुलिस ने लापरवाही बरती। इसी को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को झार्डा बंद रखा, जो सफल रहा। हालांकि थाने का घेराव आमसभा में तब्दील हो गया, जो चर्चा का विषय रहा।
विधायक चौहान के नेतृत्व में बंद को व्यापारियों ने समर्थन देते हुए प्रतिष्ठान बंद रखे। हालांकि सुबह दूध डेरी, मेडिकल स्टोर जैसे जरूरी दुकानें खुली रहीं। बंद को लेकर सुबह 8 बजे विधायक कार्यकर्ताओं के साथ बाइक से मुख्य मार्ग पर निकले तथा गणेश चौपाटी पर सभा स्थल का निरीक्षण किया। दूसरी ओर प्रशासन अलर्ट था। हर चौराहे पर तथा थाने के आसपास बल तैनात था। विधायक की शिकायत करने वाले पीडि़त परिवार के निवास के सामने एक चार का गार्ड लगा था। गणेश चौपाटी पर सभा में विधायक ने कहा मेरे विधानसभा क्षेत्र अवैध धंधे करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा। जिला पंचायत प्रतिनिधि मानसिंह सिसौदिया, प्रतापसिंह आर्य, शिरोमणि मेहता, रामचंद्र आंजना, कैलाश राठी, खुमानसिंह परिहार, राकेश कुमावत, मनोज धाकड़, शिवसिंह, राजमल कुमावत ने संबोधित किया। थाने का घेराव नहीं करते हुए मंच पर ही अनुविभागीय अधिकारी जगदीश गोमे की उपस्थिति में प्रभारी एसडीओपी धर्मराज सूर्यवंशी को मांगों का ज्ञापन दिया। विजय सोनी ने विधायक के बैंक अकाउंट की डिटेल प्रस्तुत की। संचालन शिवनारायण सूर्यवंशी ने किया। आभार भाजपा मंडल अध्यक्ष तेजूसिंह चौहान ने माना।
क्यों आना पड़ा विधायक को सड़क पर
विधायक को आखिर सड़क पर क्यों आना पड़ा। विधायक ने 77 लाख रुपए उनके पुत्र से ऐंठने की शिकायत झार्डा थाने में की थी। दूसरी ओर डागा परिवार की पीडि़त महिलाओं ने विधायक पर धमकाने की शिकायत एसपी को की थी। दोनों ही मामले में पुलिस जांच कर रही थी। इसी बीच महिलाओं व विधायक के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया, हालांकि इसको विधायक ने गलत बताया लेकिन ऑडियो वायरल होने के बाद मामला भोपाल पहुंच गया। मीडिया में विधायक की हुई किरकिरी के चलते सफाई देने के लिए सड़क पर आना पड़ा।
विधायक की मांग पर इन पर कार्रवाई
गांव में आंकड़ों का खेल विगत वर्षों से जारी है, लेकिन सट्टे के धंधे में लिप्त सट्टा खाईवाल शांतिलाल डागा को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए एसपी से बातचीत की। त्रिभुवनसिंह कुशवाह, पुलिस ड्राइवर मनीष कुमार, आरक्षक अनिल शाक्य को लाइन अटैच किया गया हैजो लोगों के गले नहीं उतर रहा है
ज्ञापन में लोगों द्वारा की गई मांग को दृष्टिगत रखते हुए 3 पुलिसकर्मियों पर एसपी के निर्देशानुसार कार्रवाई की गई है। शीघ्र ही दोषी सटोरियों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की जाएगी।
धर्मराज सूर्यवंशी, प्रभारी एसडीओपी महिदपुर
Published on:
15 Dec 2017 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
