29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

extramarital affair : प्रेमी के साथ थी पत्नी, पति पहुंचा तो नाराज प्रेमी ने कर दिया हमला

महिला अपनी चार वर्षीय बच्ची के साथ थी घर पर

2 min read
Google source verification
Married Woman Lives With Ex Boyfriend Husband Attempt to Murder,Extra Marital Affair,Married Woman in Objectionable Position ,Married Women Found in Lover Home,Young Lady Found in Boyfriends House ,Married Women Intimate ,Young Lady Intimate ,Married Woman Intimate With Boyfriend,Attempt to Murder,Hasaband Attempt to Murder on Wife Lover ,Hasband Killed Wife Boyfriend,crime,Crime in Jabalpur ,jabalpur police,

Married Woman Lives With Ex Boyfriend Husband Attempt to Murder

जबलपुर। एक महिला अपने पति को छोड़कर कथित प्रेमी के घर पर गई। पीछे-पीछे उसका पति भी वहां पहुंच गया। पत्नी को कथित प्रेमी के साथ देखते ही वह भड़क गया। उसने पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। अपनी कथित प्रेमिका को बुरा-भला कहे जाने पर प्रेमी भड़क गया। गुस्साएं प्रेमी ने अपनी कथित प्रेमिका के पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर स्थिति बनने पर स्थानीय लोगों ने मदनमहल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

23 साल की है पत्नी
पुलिस ने बताया कि नरसिंह मंदिर के पास रहने वाली लक्ष्मी पासी (23) की शादी छह साल पूर्व मंडला निवासी धनसिंह पासी से हुई थी। पति द्वारा उसे परेशान किया जाता था। उसने पति को कोई बार समझाया लेकिन उसने परेशान करना बंद नहीं किया। प्रताडऩा से परेशान होकर वह जबलपुर चली आयी और नरसिंह मंदिर के पास रहने लगी।

छह माह से मायके में
पुलिस के अनुसार महिला ने बताया कि वह छह माह पूर्व पति को छोड़कर जबलपुर आ गई थी। यहां वह अपने मायके में रह रही है। उसके साथ उसकी चार वर्षीय बेटी भी रहती है। पति द्वारा झूठे और मनगढं़त आरोप लगाए जा रहे है।

पति की हत्या का प्रयास
पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात को महिला का मंडला निवासी पति एकाएक वहां पहुंच गया। उसने पत्नी पर कथित प्रेमी अनिल पटेल के साथ रहने का आरोप लगाया। पत्नी ने इस बात से इंकार किया, तो पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया। इसी बीच वहां मौजूद कथित प्रेमी अनिल पटेल ने महिला के पति धनसिंह पर चाकू से वार कर दिया।

क्षेत्रीय लोगों ने दबोचा
पुलिस के अनुसार महिला और उसके पति के बीच काफी देर विवाद हुआ। दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए। इसके बाद कथित प्रेमी ने महिला के पति पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपित भाग पाता, इसके पूर्व ही उसे लोगों ने दबोच लिया। घायल को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपित पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है।