
Badnawar Highway Toll :मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के अतर्गत आने वाले बदनावर हाइवे पर टोल नाके का शुभारंभ हुए दो दिन नहीं बीते हैं कि, यहां से गुजरने वाले वाहन चालक और उसके परिवार के साथ मारपीट की शर्मनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि टोल संचालक और टोल के कर्मचारियों ने वाहन में सवार चालक और उसके परिजन के साथ मारपीट की है। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, पूरा मामला ये है कि वाहन चालक और टोल कर्मचारियों की इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिससे गुस्साए टोल के कर्मचारी व संचालक ने वाहन चालक और उसके साथ गाड़ी में बैठे परिजन एवं महिलाओं के साथ अभद्रता कर मारपीट कर दी। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि, पुरुष के साथ साथ वाहन सवार महिला के साथ तक टोलकर्मी अभद्रता और मारपीट कर रहे हैं।
हालांकि, इस मामले में वाहन चालक या उसके परिजन की ओर से अबतक इस मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की गई है। मारपीट का वीडियो वहां लगी भीड़ में से किसी ने बना लिया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Published on:
11 May 2025 11:39 am

बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
