
महाकाल मंदिर में नए साल की तैयारी
उज्जैन. राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में वर्ष के आखिरी दिनों में दर्शनार्थियों का हुजूम उमड़ रहा है। प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आ रहे हैं। मंदिर प्रशासन भी आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए तैयारियों में जुटा है। महाकाल लोक में उमड़े लाखों लोगों की सुविधा के लिए अब मंदिर परिसर में जाने पर रोक लगाई गई है. जरूरत पड़ने पर बैरिकेड्स लगाकर दर्शन कराए जाएंगे.
प्रशासक संदीप सोनी ने बताया गुरुवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिर प्रशासन द्वारा श्री महाकाल लोक में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 10 हेल्प सेंटर बनाए गए हैं, जिससे लोगों को सुविधा मिल रही है। 250 की शीघ्र दर्शन टिकट व्यवस्था को ऑनलाइन करने से श्रद्धालु आने से पहले ही अपने दर्शन का स्लॉट बुक करा रहे हैं। योजना बनाई जा रही है कि यदि न्यू ईयर पर दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ी तो त्रिवेणी संग्रहालय के समीप सीमेंट-कांक्रीट रोड पर बैरिकेड्स लगाकर दर्शन कराए जाएंगे।
मंदिर परिसर में जाने से लगाई रोक
महाकाल मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। 20 दिसंबर से जहां मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं 24 दिसंबर के बाद से गर्भगृह में प्रवेश पूर्णत: बंद कर दिया गया है। आने वाले श्रद्धालुओं को कार्तिकेय मंडपम से लेकर गणेश मंडपम तक लाकर दर्शन कराया जा रहा है, इसके बाद उन्हें रैम्प से लाकर सीधे निर्गम द्वार तरफ भेजा जा रहा है।
इधर शहर में नए साल का जश्न मनाने की तैयारी हो चुकी है। थर्टी फर्स्ट पर युवक-युवतियों की टोली होटलों और बगीचों में डीजे पर धमाल मचाने का प्लान बना रही है। अभी से इसके लिए बुकिंग होना शुरू हो गई है। शहरवासी भी इस दिन गीत-संगीत की धुन पर थिरकते और आतिशबाजी करते नजर आएंगे। शहर में अनेक स्थानों पर खास इवेंट होटलों में आर्गेनाइज किए जा रहे हैं।
1 जनवरी को सजेंगे मंदिर, देव-दर्शन के साथ मनाएंगे नया साल-
धार्मिक नगरी में 1 जनवरी का दिन देव-दर्शन के नाम रहता है। लोगों का ऐसा मानना है कि इस दिन देव-दर्शन करने और मंदिरों में जाकर ही नए साल की शुरुआत करना चाहिए, ताकि पूरा वर्ष हम स्वस्थ और प्रसन्न रहें।
Published on:
30 Dec 2022 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
