
cut,door,
उज्जैन. शहर में पतंगबाजी का दौर अभी से परवान चढऩे वाला है। अभी मकर संक्रांति पर्व के आने में काफी समय है, लेकिन पतंग बाजार पूरी तरह से सज चुका है और गली-मोहल्लों के आसमान में पतंग दिखाई देने लगी है, लेकिन इस बार पतंगबाजी की खासियत यह है कि बाजार से चायना डोर पूरी तरह से गायब है।
प्रतिबंध के बावजूद डोर की बिक्री धड़ल्ले से जारी
पूर्व में प्रतिबंध के बावजूद डोर की बिक्री धड़ल्ले से जारी रहती थी। लगातार पूर्व के वर्षों लगातार मांग घटने से व्यापारियों ने भी दूरी बना ली है। अब पंतग बाजार में चायना डोर की जगह बरेली की डोर ले ली है। साथ ही यह माझां जिस चकरी में चढ़ा आ रहा है। वह पूरी तरह से चायना डोरी वाली चकरी जैसी है। इस डोर की कीमत भी १०० से २५० रुपए तक है। छोटे बच्चों के लिए सादा कलर फुल डोर उपलब्ध है, जो किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती है।
पतंग भी देगी स्वच्छता का संदेश
देश में हर तरफ स्वच्छता अभियान का माहौल है, तो पतंग अभियान से कैसी अछूती रहे। इस बार की पतंगों पर स्वच्छता का संदेश हावी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य नेताओं के साथ स्वछता के अलग-अलग संदेश दिए हैं। पतंगों पर स्वच्छता के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, साक्षरता, राष्ट्र प्रेम जैसे अनेक संदेश दिए हैं। बाजार में पतंग की कीमत पांच के सेट में है। यह सेटी ३० से ६० रुपए तक है। विशेष पतंग के अलग-अलग दाम हैं। इनकी कीमत १०० से अधिक है।
बांके बिहारी मंदिर में भागवत कथा
उज्जैन. अंकपात स्थित बांकेबिहारी मंदिर में नववर्ष के उपलक्ष्य में 4 से 10 जनवरी तक श्रीमद भागवत कथा होगी। केंद्रीय श्रीमद भागवत ज्ञानगंगा समिति के सदस्य कुंजबिहारी सहगल ने बताया कथाव्यास संत हरिनारायण शास्त्री प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक कथा श्रवण कराएंगे।
प्रमोद सोनकर होंगे क्राइम ब्रांच एएसपी
उज्जैन. कटनी के एएसपी प्रमोद सोनकर को उज्जैन क्राइम ब्रांच का एएसपी नियुक्त किया गया है। हाल ही में जारी तबादला सूची में उक्त निर्णय लिया गया है।
Published on:
22 Dec 2017 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
