इसी महीने से हो रहा लागू
उज्जैन के महाकाल मंदिर में मंदिर समिति (Mahakal Mandir Samiti) इसी माह सितंबर से इसे लागू करने जा रही है। इससे अब महाकाल मंदिर में गलत तरीके से प्रवेश करने वालों पर रोक लगेगी। अभी 1600 श्रद्धालुओं को भस्म आरती में प्रवेश मिलता है। 300 ऑफलाइन और 400 भक्त ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले होते हैं।फ्लैप बैरियर से बढ़ेगी सुरक्षा
वहीं मंदिर में एंट्री के लिए अब फ्लैप बैरियर का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि फ्लैप बैरियर का इस्तेमाल लोगों की आवाजाही को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। इसे कार्ड एक्सेस, स्कैनर एक्सेस और फिंगर प्रिंट से भी जोड़ा जा सकता है।