
उज्जैन. महाकालेश्वर के भक्त अब भस्मआरती के दर्शन फ्री में कर सकेंंगे। इतना ही नहीं, बुकिंग नहीं होने पर भी भक्त भस्म आरती में शामिल हो सकेंगे। सोमवार से लागू होने जा रही नई व्यवस्था के अंतर्गत ये सुविधा दी जाएगी। प्रशासन अब यहां दोबारा चलायमान सिस्टम लागू कर रहा है यानि भक्त लाइन में चलते हुए भस्म आरती के दर्शन कर सकेंगे। सिंहस्थ 2016 में भी यह सिस्टम लागू किया जा चुका है।
अनुमति लेने वाले परिसर में बैठ सकेंगे जबकि बिना अनुमति वाले चलते—चलते ही दर्शन कर सकेंगे- श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था में बिना पूर्व अनुमति वाले श्रद्धालुओं के लिए चलायमान सिस्टम लागू किया जाएगी। अभी चल रही ऑनलाइन और ऑफलाइन अनुमति भी लागू रहेगी। अनुमति लेने वाले परिसर में बैठ सकेंगे जबकि बिना अनुमति वाले चलते—चलते ही दर्शन कर सकेंगे। दरअसल अनुमति नहीं मिलने से कई भक्त भस्म आरती के दर्शनों से वंचित रहने पर निराश होते हैं। अब किसी को निराश नहीं होना पड़ेगा।
भस्म आरती के दौरान भक्तों को दर्शन कराते हुए बाहर निकाला जाएगा, श्रद्धालुओं को शुल्क भी नहीं देना होगा- भस्म आरती के दौरान भक्तों को दर्शन कराते हुए बाहर निकाला जाएगा। इन श्रद्धालुओं को शुल्क भी नहीं देना होगा। मंदिर प्रशासन के अनुसार सोमवार से इस व्यवस्था का 7 दिन का ट्रायल लिया जाएगा। सब कुछ ठीक रहने पर चलायमान दर्शन व्यवस्था स्थाई रूप से जारी रखेंगे।
वर्तमान में है ये व्यवस्था
अभी भस्म आरती के दर्शन करने के लिए एक दिन पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन अनुमति लेनी पड़ती है। इसके लिए 200 रुपए शुल्क दिया जाता है। अभी भस्म आरती के लिए 1500 भक्तों को एंट्री दी जा रही है। इससे ज्यादा भक्तों को अनुमति नहीं मिल पाने से वे बाहर ही खड़े रहते हैं।
Published on:
09 Jun 2022 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
