23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके काम की खबर, सावन में Bhasma Arti Booking Full, अब कैसे करेंगे दर्शन?

Bhasma Arti booking in Sawan 2025: सावन के पवित्र महीने में अगर आप भी महाकाल भस्म आरती की बुकिंग करना चाहते हैं, तो बता दें कि बुकिंग के सारे स्लॉट फुल हो चुके हैं, patrika.com पर जानें भस्म आरती बुकिंग फुल होने के बाद भी आप कैसे कर सकेंगे भस्म आरती दर्शन...?

2 min read
Google source verification
Bhasma Arti Ujjain Booking Full know how to take darshan

Bhasma Arti Ujjain Booking Full know how to take darshan (Image Source FB)

Bhasma Arti booking full in Sawan 2025: श्रावण मास (Sawan 2025) के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती को लेकर श्रद्धालुओं में अत्यधिक उत्साह रहता है। स्थिति यह है कि तीन महीने पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी है, और वर्तमान में भी कोई स्लॉट खाली नहीं मिल रहे हैं।

भस्म आरती ऑनलाइन पोर्टल पर सीट नंबर हुआ जीरो

भस्म आरती (Bhasma Arti Darshan) के ऑनलाइन पोर्टल पर भविष्य की तिथियों के लिए बुकिंग विंडो तो खुली है, लेकिन प्रत्येक तिथि पर सीट नंबर ’शून्य’ यानी ज़ीरो दिखाई जा रही है। इससे साफ है कि सभी स्लॉट पहले ही आरक्षित हो चुके हैं, और नए श्रद्धालुओं को मौका मिलना अत्यंत कठिन हो गया है।

तीन महीने पहले ही भस्मआरती के सारे स्लॉट बुक

श्रावण मास में भगवान श्री महाकालेश्वर (Mahakaleshwar Temple Ujjain) की विश्व प्रसिद्ध भस्म आरती के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। आरती के सीमित प्रवेश स्लॉट तीन माह पहले ही ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से फुल हो चुके हैं। मंदिर प्रशासन के अनुसार, श्रावण मास के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। उनकी आस्था और उत्साह को देखते हुए चलायमान दर्शन व्यवस्था के तहत आम श्रद्धालुओं को भी भस्म आरती के दर्शन का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

अब आप ऐसे कर सकेंगे भस्म आरती दर्शन

मंदिर से जुड़े सूत्रों ने बताया कि श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक दर्शन कराने के उद्देश्य से भस्म आरती के दौरान बैरिकेड्स और एलईडी स्क्रीन की मदद से विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि जो श्रद्धालु गर्भगृह तक नहीं पहुंच पाते, वे भी आरती का सीधा दर्शन कर सकें। साथ ही चलायमान व्यवस्था से हजारों भक्तों को दर्शन करने का भी सौभाग्य मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: भाजपा विधायक का 'VIP Son', सरकारी गाड़ी में सायरन बजाते निकलता है काफिला