20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह-सुबह महाकाल पहुंचाने के लिए स्पेशल बस, इंदौर से चलेगी भस्मारती एक्सप्रेस

महाकाल भक्तों के लिए अच्छी खबर, सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस उज्जैन चलाएगी भस्मारती एक्सप्रेस

less than 1 minute read
Google source verification
bus m

सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस उज्जैन चलाएगी भस्मारती एक्सप्रेस

उज्जैन. महाकाल के भक्तों के लिए बहुत अच्छी खबर है। अब महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने में दिक्कत नहीं आएगी। इसके लिए सुबह सुबह महाकाल पहुंचाने के लिए विशेष बस चलेगी। इसे भस्मारती एक्सप्रेस के नाम से चलाया जाएगा। यह बस इंदौर से चलकर सुबह उज्जैन पहुंचेगी जिससे भस्मारती में शामिल हुआ जा सकेगा।

उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड महाकाल भक्तों के लिए यह बस चलाएगा। ये बसें इंदौर से उज्जैन तक चलेंगी। प्रारंभ में दो भस्मारती एक्सप्रेस चलेंगी। इंदौर से महाकाल मंदिर उज्जैन के साथ ही दो बसें ओंकारेश्वर के लिए भी चलाई जाएंगी। इस प्रकार प्रारंभिक चरण में चार बसें चलेंगी।

जैसे जैसे यात्रियों की संख्या ज्यादा होती जाएगी वैसे वैसे इसके आधार पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी- बताया जा रहा है कि बाद में इन बसों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। जैसे जैसे यात्रियों की संख्या ज्यादा होती जाएगी वैसे वैसे इसके आधार पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इंदौर में यू 20 सम्मेलन में महापौर मुकेश टटवाल ने इसकी घोषणा की।

महाकाल के ऐसे भक्तों को अब भस्मारती एक्सप्रेस के रूप में इंदौर से सीधे उज्जैन के लिए वाहन मिलेंगे- भस्मारती बस के चलने से देशभर से फ्लाइट से इंदौर पहुंचने वाले भक्तों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी। महाकाल के ऐसे भक्तों को अब भस्मारती एक्सप्रेस के रूप में इंदौर से सीधे उज्जैन के लिए वाहन मिलेंगे जो उन्हें सुबह सुबह उज्जैन पहुंचा देंगे।

भस्मारती एक्सप्रेस बस भक्तों को इंदौर से उज्जैन लाकर महाकाल के दर्शन कराएगी- यूसीटीसीएल के जीएम विजय गोयल ने बताया कि भस्मारती एक्सप्रेस बस भक्तों को इंदौर से उज्जैन लाकर महाकाल के दर्शन कराएगी। इसके बाद उन्हें उज्जैन से वापस लाकर फिर इंदौर छोड़ेगी। इसी प्रकार ओंकारेश्वर के लिए भी बस का संचालन किया जाएगा।