18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंहस्थ में भ्रष्टाचार करने वालों की तीन पीढ़ी का होगा विनाश : भूपेंद्र सिंह 

माना दो-तीन विभागों की चूक से व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन ठीक नहीं हुआ, मीडिया से की अपील सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाए।

3 min read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Apr 17, 2016

bhupendra singh answer on simhastha kumbh issue, k

bhupendra singh answer on simhastha kumbh issue, know about ujjain, simhastha, kumbh mela, simhastha kumbh, maha kumbh, hindu mela, culture fest, ujjain city, ujjain, simhastha, madhya pradesh news in hindi

उज्जैन.सिंहस्थ मेला क्षेत्र में रोजाना सामने आ रही अव्यवस्थाएं, साधु-संतों के विवाद और घटिया निर्माण कार्य को लेकर मच रहे हंगामे के बाद शुक्रवार को प्रभारी मंत्री भूपेंद्रसिंह को सामने आना पड़ा।

मीडिया से चर्चा करते हुए सिंहस्थ की खामियों को ढांकने की कोशिश करते वे कभी आध्यात्मिक भाव में दिखे तो कभी कहा जिसने भी भ्रष्टाचार किया उसकी तीन पीढ़ी का विनाश होगा।



मेला क्षेत्र में शौचालय क्यों टूट रहे हैं, सीवरेज लाइन अब तक क्यों नहीं जुड़ पाई और इस सब के पीछे जिम्मेदार कौन है..जैसे सवालों पर वे बोले कि दो-तीन विभागों की चूक से खामियां रह गईं। इस सब के बावजूद उन्होंने बिगड़े हालत को सुधारने का दावा करते हुए कहा कि वे खुद मेले में घूम रहे हैं और परेशानी का निराकरण कर रहे हैं। पहले शाही स्नान के दौरान बंदोबस्त उम्दा होने का विश्वास भी दिलाया। मंत्री के साथ महापौर मीना जोनवाल, विधायक मोहन यादव व भाजपा अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी भी मौजूद थे।


शौचालय
प्रभारी मंत्री- हमने 50 हजार पक्के और 10 हजार करीब मॉड्यूलर शौचालय बनाए हैं। दिक्कत इसलिए हुई कि संतों ने अतिरिक्त शौचालय की मांग की, जिसे तैयार करने में समय लगा। अब हमने बना लिए।
हकीकत-मंगलनाथ क्षेत्र में अब भी संत शौचालय के लिए परेशान हैं। शौचालय हैं लेकिन सीवरेज से नहीं जुड़ पाए। कहीं पानी की समस्या भी है। इनकी गुणवत्ता भी ठीक नहीं है।

सीवरेज सिस्टम
प्रभारी मंत्री- शौचालय के साथ सीवरेज सिस्टम भी जुड़ गए हैं। जहां देरी से शौचालय बनाए हैं, वहां भी काम लगभग पूरा हो गया है। कहीं दिक्कत नहीं है। अगर शिकायत है तो प्राथमिकता से ठीक करा रहे हैं।
हकीकत- शौचालयों में कई जगह सीवरेज लाइन डालना बाकी है। मॉड्यूलर शौचालय के लिए भी गड्ढे खोद सीवरेज बनाया है। पुरानी लाइन से जोड़ रखा है। इनके चोक होने की आशंका है।

जिम्मेदार कौन
प्रभारी मंत्री- यह ऐसा विषय नहीं है कि किसी पर जिम्मेदारी तय की जाए। आप और हम सभी का आयोजन है। कहीं लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।
हकीकत- समय पर शौचालय नहीं बने, पाइप लाइन फूट रही है, शौचालय हवा में टूट कर बिखर रहे हैं.. इतना सब कुछ होने के बाद भी किसी भी ठेकेदार या अधिकारी पर कार्रवाई तो दूर नोटिस तक नहंीं दिया गया।

भ्रष्टाचार
प्रभारी मंत्री- भ्रष्टाचार हो रहा है या नहीं, मैं नहीं कहता हूं। कोई भी शासकीय कार्य होता है उसकी जांच करवाई जा सकती है। जो गड़बड़ी करेगा उसकी तीन पीढ़ी भोगेगी।
हकीकत- शौचालय निर्माण व सीवरेज लाइन बिछाने में भ्रष्टाचार के आरोप लगे। जमीन आवंटन में भी धांधली के आरोप सामने आए। हाईकोर्ट ने एलईडी टेंडर में स्टे देते हुए ईओडब्ल्यू की जांच बैठा दी। वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिला हुआ है।

गंदे पानी से बीमार नहीं हो रहे संत
साधु-संतों के बीमार होकर अस्पताल में भर्ती होने के सवाल पर मंत्री भूपेंद्रसिंह का कहना था कि वे गंदे पानी से बीमार नहीं हो रहे हैं। फूड पाइजनिंग की समस्या है। उनके अनुसार पाइप लाइन की टेस्टिंग के चलते नलों में गंदा पानी आया, किंतु अब स्वच्छ पानी आ रहा है। उन्होंने खुद इसकी जांच की है। उन्होंने मेले में 24 घंटे पानी देने की बात भी कही।

सवालों से व्यथित.. कहा मैं धार्मिक मनोयोग से कर रहा काम
सिंहस्थ व्यवस्था पर उठे सवालों से मंत्री व्यथित भी नजर आए। बोले, बेहतर व्यवस्थाएं की हैं। मैं पूरे धार्मिक मनोयोग से काम रहा हूं, मेरी दिली इच्छा है कि सिंहस्थ सफलता पूर्ण संपन्न हो। यह हमारा आयोजन है। मेरी आप लोगों (मीडिया ) से भी अपील है कि आप सकारात्मक दृष्टिकोण लें। अभी समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इतने बड़े आयोजनों में छोटी-मोटी कमियां निकलती हैं।

यह भी कहा
- शाही स्नान पर डेढ़ से दो करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस मान से व्यवस्थाएं जुटाई हैं।
- इंदौर-उज्जैन मार्ग पर 1500 बसें और चलाएंगे। आईसीटीसीएल से बातचीत की जा रही है।
- मेला क्षेत्र से जिन व्यापारियों की दुकानें हटाई हैं, उन्हें अन्यत्र दुकान देने के निर्देश दिए हैं।
- मेले में बेहतर व्यवस्था के लिए अलग-अलग अधिकारियों की टीम बनाकर जिम्मेदार सौंपी है।
- अब तक मेले में 3 लाख लोगों को राशन दे चुके हैं।
- खान डायवर्सन एक दुष्कर काम था। इसे पूरा कर दिया।
- शहर में आज से ट्रैफिक प्लॉन लागू होगा। जो भी समस्या आएगी मिलजुलकर निराकरण करेंगे।

ये भी पढ़ें

image