
Smart City,ujjain news,tender process,
उज्जैन. स्मार्ट सिटी में बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट की तैयारियों के बीच अब साइकिल स्टैंड के स्थान तलाशने की मशक्कत हो रही है। प्रोजेक्ट में ३० जगह साइकिल स्टैंड स्थापित करने की योजना है लेकिन अभी तक इनका चयन नहीं हो पाया है। ऐसे में फिलहाल प्रोजेक्ट डेमो तक ही पहुंच पाया है।
शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए साइकिल उपयोग को भी बढ़ावा दिया जाना है। इसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट लागू किया है। टेंडर प्रक्रिया के साथ ही स्मार्ट सिटी कंपनी ने एक निजी कंपनी को प्रोजेक्ट का ठेका दिया है। एक महीने पूर्व कंपनी ने डेमोस्ट्रेशन के लिए करीब एक दर्जन साइकिल भी शहर पहुंचा दी है। योजना के पहले चरण में ३०० साइकिल लांच की जाना है। इनके लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर ३० स्टैंड स्थापित किए जाएंगे। प्रदर्शनी के चलते शहरवासी स्मार्ट साइकिल से परिचित तो हुए हैं लेकिन अभी भी आम व्यक्तियों के लिए यह साइकिल उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। इसका प्रमुख कारण सभी साइकिल्स की सप्लाई व साइकिल स्टैंड्स का निर्धारण नहीं हो पाना है। स्मार्ट सिटी कंपनी व वेंडर कंपनी अभी स्टैंड्स स्थानों के लिए मंथन व सर्वे ही कर रही है।
दो महीने और इंतजार
शहरवासियों सहित बाहर से आने वाले व्यक्तियों को बाइक शेयरिंग योजना का लाभ लेने के लिए अभी करीब दो महीने और इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी को स्टैंड्स के स्थल तय करने के साथ ही उपयोग के लिए जनजागृति फैलाने, प्रोजेक्ट को व्यवहारिक बनाने, साइकिल की उपलब्धता आदि के लिए मशक्कत करना होगी। ऐसे में संभावना है कि अप्रैल-मई में प्रोजेक्ट की शुरुआत हो सकती है।
प्रदर्शनी से करा रहे साइकिल का परिचय
आम व्यक्तियों के लिए योजना शुरू करने से पूर्व साइकिल उपयोग को बढ़ावा देने के लिए जनजागरण भी किया जा रहा है। इसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा तीन-चार प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसमें लोगों को इन स्मार्ट सिटी के फीचर्स से परिचित तो कराया ही जाता है, साइकिल उपयोग के लाभ भी बताए जाते हैं। इन प्रदर्शनियों को प्रोजेक्ट लांच करने की पूर्व तैयारी का रूप भी माना जा रहा है।
साइकिल के लिए मोबाइल एप
बाइक शेयरिंग में स्मार्ट साइकिल किराए पर दी जाएंगी।
इन साइकिल के लॉक तय मोबाइल एप से खुलेंगे व लगेंगे।
ट्रेकिंग सिस्टम रहेगा, साइकिल चोरी की आशंका कम होगी।
लाइट वेट साइकिल होंगी।
ट्यूबलेस टायर, एडजेस्टेबल सिट सुविधा रहेगी।
स्मार्ट सिटी अंतर्गत बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है। संचालन के लिए एजेंसी का निर्धारण हो चुका है। साइकिल स्टैंड के लिए ऐसे स्थान चयन किए जा रहे हैं, जिनसे अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके।
- अवधेश शर्मा, सीईओ स्मार्ट सिटी कंपनी
Published on:
12 Mar 2018 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
