कार्यक्रम संयोजक नंदन चावड़ा ने बताया 6 सितंबर को महोत्सव के प्रथम दिन विक्रम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रामराजेश मिश्र का सिंहस्थ के उपहार हमें निवृत्त नहीं पूर्वत करते हैं विषय पर व्याख्यान होगा। गार्गी व पाश्वी आचार्य गणेश वंदना करेंगी, वहीं परिधि नीमा द्वारा कत्थक व देवांशु यादव बांसुरी व अरुण कुशवाह तबला वादन प्रस्तुति करेंगे। इस दौरान संस्कार भारतीय के मध्य क्षेत्र प्रमुख श्रीपाद जोशी, निगम सभापति सोनू गेहलोत, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष विशाल राजोरिया अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। दूसरे दिन रूपांतरण संस्था के संरक्षक राजीव पाहवा का धार्मिक तीर्थ मेलों की पर्यावरणीय चिंताएं विषय पर व्याख्यान होगा। इसके बाद अब्दुल हमीद लतीफ का वायलीन वादन होगा।