22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फरवरी में बड़ी सौगात, सीवरेज से मुक्त होगा रूद्र सागर

कलेक्टर ने महाकाल क्षेत्र में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया, वाहन पार्र्किंग व्यवस्था की रिपोर्ट मांगी, बेगमबाग मार्ग व अन्य निर्माण को लेकर भी निर्देश दिए

2 min read
Google source verification
Big gift in February, Rudra Sagar will be free from sewerage

कलेक्टर ने महाकाल क्षेत्र में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया, वाहन पार्र्किंग व्यवस्था की रिपोर्ट मांगी, बेगमबाग मार्ग व अन्य निर्माण को लेकर भी निर्देश दिए

उज्जैन. शनिवार को कलेक्टर कलेक्टर आशीष सिंह ने स्मार्ट सिटी अंतर्गत रूद्र सागर के उन्नयन को लेकर किए जा रहे कार्य और त्रिवेणी-चारधाम रोड, सरफेस पार्किंग निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने फरवरी तक रूद्र सागर को सौ फीसदी सीवरमुक्त करने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने संबंधितों को स्पष्ट कहा है कि इस डेडलाइन के बाद रूद्र किसी भी स्थिति में रूद्र सागर में गन्दा पानी नहीं मिल सके। कलेक्टर ने सरफेज पार्र्किंग, बेगमबाग रोड आदि कार्यों का निरीक्षण कर निर्देश दिए। इस दौरान निगमायुक्त अंशुल गुप्ताा व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

यातायात के लिए पुन: समीक्षा करें

कलेक्टर ने महाकाल मंदिर क्षेत्र में वाहनों के आवागमन और पार्र्किंग व्यवस्था को लेकर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि मंदिर के चारों ओर के क्षेत्र में वाहनों के आवागमन व पार्किंग की योजना की पुन: समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने बेगमबाग रोड के समीप भूमिगत पार्किंग के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा, प्लानिंग में इस तरह बदलाव किए जाए आगंतुक अपने वाहन पार्क कर बेगमबाग रोड का उपयोग करते हुए महाकाल कोरिडोर होते हुए वी फेसिलिटी सेंटर-2 के माध्यम से मंदिर में प्रवेश करें।
निरीक्षण में यह भी
- त्रिवेणी से चारधाम तक मार्ग 24 मीटर चौड़ीकरण की योजना की समीक्षा की। निर्देश दिए कि सरफेस पार्किंग से मृदा में आने के लिए सुरक्षित पैदल मार्ग निर्धारित करें। चारधाम मार्ग पर कैरेज-वे में आपातकालीन स्थिति में वाहनों के सुगम आवागमन की योजना बनाएं।
- राजस्व विभाग सरफेस पार्किंग में अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण करने का प्रस्ताव बनाए।
- टाटा की टीम सीवरेज का कार्य समय पर पूरा करें ताकि महाकाल परिसर विस्तार योजना के क्रियान्वयन में देरी न हो।
- स्मार्ट सिटी अंतर्गत बेगमबाग मार्ग पर चल रहे कार्यों का स्थल पर निरीक्षण कर कार्य समय पर पूरने के निर्देश दिए।
- मंदिर में प्रवेश व निर्गम के लिए विभिन्न मार्गों से सुगम आवागमन हो, एेसी व्यवस्था बनाएं।