
Mahakal Bhasma Aarti Online Booking : मध्य प्रदेश के उज्जैन के प्रसिद्ध बाबा महाकाल के भक्तों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, 26 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच महाकाल मंदिर में भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग नहीं की जा सकेगी। ऑनलाइन बुकिंग बंद रहने के चलते महाकाल भक्त भस्म आरती के लिए 8 दिनों तक सिर्फ ऑफलाइन आवेदन ही कर सकेंगे।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद की गई है। इस दौरान श्रद्धालु भस्म आरती के लिए सिर्फ ऑफलाइन बुकिंग ही कर सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग के तहत 1400 स्लॉट उपलब्ध होते हैं, जबकि ऑफलाइन बुकिंग के लिए सिर्फ 300 स्लॉट ही मिलते हैं।
महाकाल प्रबंधन के अनुसार, साल के आखिरी दिनों और नए साल के पहले हफ्ते में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना रहती है। इसी के चलते मंदिर प्रशासन ने 26 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच ऑनलाइन बुकिंग पर रोक लगा दी है।
ऐसे में इन 8 दिनों के दौरान सिर्फ ऑफलाइन बुकिंग ही की जा सकेगी, जिसे एक दिन पहले किया जा सकेगा। इसके लिए त्रिवेणी संग्रहालय के पास स्थित पिनाकी द्वार के करीब एक काउंटर बनाया गया है, जहां रोजाना रात 10 बजे से ऑफलाइन अनुमति के लिए फॉर्म मिलेंगे।
Updated on:
06 Dec 2024 12:45 pm
Published on:
06 Dec 2024 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
