
crime,police,arrest,crime branch,Gambling,ujjain news,Dabish,
उज्जैन/पानबिहार पत्रिका. पुलिस की अपराध शाखा ने घट्टिया थाना क्षेत्र के उज्जैनिया गांव के बकानिया के जंगल में दबिश मारकर भाजपा विक्रमादित्य मंडल के महामंत्री सहित १० लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है, जिनके पास से ४७ हजार रुपए व मोबाइल सहित जुआ सामग्री जब्त की है।
एडिशनल एसपी प्रमोद सोनकर ने बताया कि बकानिया के जंगल में कुछ लोगों के जुआ खेलने की खबर मिली थी, जिस पर घट्टिया थाना पुलिस और अपराध शाखा ने मिलकर दबिश दी तो यहां से महेश पिता मांगीलाल चौहान निवासी फाजलपुरा, विजय पिता मुन्नालाल बाथम, रफीक पिता नूर मुल्तानी निवासी आगर रोड, चंद्रशेखर पिता ओमप्रकाश श्रीवास्तव, शिवराम पिता रूपलाल माली, गब्बर पिता अब्दुल शकुर करैशी, अब्दुल हनीफ पिता अब्दुल रशीद, अजय पिता अशोक राठौर, गुफरान पिता अब्दुल रईस, अनवर पिता अब्दुल को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने ४७ हजार रुपए भी जब्त किए हैं। बताया जाता है कि फाजलपुरा निवासी महेश चौहान भाजपा विक्रमादित्य मंंडल का महामंत्री है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट में कार्रवाई गिरफ्तार किया है।
दो मकानों की एक दीवार की वजह से पड़ोसियों में हो रहा विवाद
उज्जैन. कॉलोनाइजर और बिल्डर्स ने नियम विरुद्ध भवन निर्माण कर लोगों को धोखे में रख मकान बेच दिए, जिसका नतीजा यह कि अब इन भवनों में कॉमन दीवार और पीलर होने की वजह से विवाद सामने आ रहे हैं। उदयन मार्ग पर बने वल्लभ नगर में एक शिक्षक अपने मकान पर दूसरी मंजिल पर निर्माण करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें नगर निगम ने भी परमिशन दे दी। शिक्षक का कहना है कि कॉमन दीवार होने की वजह से पड़ोसी दूसरी मंजिल का निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। शिक्षक ने इसको लेकर माधवनगर थाना पुलिस, एसपी, आईजी व सांसद को की है। शिकायत कर्ता शिक्षक सुरेन्द्र सिंह खरबंदा (६०) ने बताया कि पड़ोसी सुशील गोठवाल और मैने बिल्डर पुरुषोत्तम मिस्त्री से मकान खरीदा था। मकान की दीवार कॉमन है इसी तरह पूरी कॉलोनी में सभी लोगों की दीवारें कॉमन हैं। अक्सर लोगों ने दूसरी मंजिल पर निर्माण कर लिया है परंतु जब मैने निर्माण करना चाहा तो पड़ोसी ने इसका विरोध किया और अब मकान नहीं बनाने दे रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने जान से मारने तक की धमकी दी है। भवन पत्नी सुरेन्द्र कौर के नाम है जो उनके साथ रहती हैं।
डॉक्टर पत्नी को ४० लाख के लिए सताया
उज्जैन पत्रिका. दो साल पूर्व शहर की डॉक्टर युवती का विवाह राजस्थान के डॉक्टर से हुआ था। शादी के कुछ दिन तक तो पति पत्नी में सब कुछ ठीक चलता रहा परंतु कुछ दिन पूर्व डॉक्टर पति व सास मायके से ४० लाख रुपए लाने की मांग करने लगे। जब पत्नी ने मना कर दिया तो डॉक्टर पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट कर प्रताडि़त किया और घर से बाहर निकाल दिया। डॉक्टर महिला ने इसकी रिपोर्ट उज्जैन महिला थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर डॉक्टर पति और सास के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है। महिला थाना प्रभारी रेखा वर्मा ने बताया कि ऋषिनगर एक्सटेंशन की रहने वाली डॉ. प्रियंका का विवाह राजस्थान बलौदा के डॉक्टर मधुर पिता जवाहर सरथालिया से हुआ था। शादी के बाद से पति और सास सुनीता पति जवाहर सरथालिया ४० रुपए की मांग करते हुए प्रताडि़त कर रहे थे। डॉक्टर महिला ने शिकायत थाने में की थी जांच के बाद राजस्थान के डॉक्टर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का प्रकरण दर्ज किया है।
Published on:
12 Mar 2018 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
