29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक के भाई ने अपने ही बेटे की गोली मारकर की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

ujjain news : घटिया विधानसभा से भाजपा विधायक सतीश मालवीय के भाई मंगल सिंह मालवीय ने अपने ही बेटे अरविंद मालवीय की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

2 min read
Google source verification
ujjain news

ujjain news : मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है। जिले की घटिया विधानसभा से भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही 30 वर्षीय बेटे अरविंद मालवीय की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

बताया आरोपी पिता ने अपने बेटे को 12 बोर की बंदूक से दो गोलियां मारी हैं। एक गोली उसके सिर में लगी, जबकि दूसरी उसकी छाती को चीरते हुए पार निकल गई, जिससे अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना जिले के माकड़ौन इलाके में सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है। घटना के बाद युवक को माकड़ौन से उज्जैन स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- MP News Today Live : मध्य प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज, यहां पढ़ें 03 फरवरी के सभी ताजा समाचार

पूर्व विधायक का बेटा है मंगल मालवीय

बताया जा रहा है कि मृतक अरविंद शादीशुदा था। उसका एक बेटा भी है। अरविंद को आपराधिक प्रवृत्ति का भी बताया जा रहा है। इधर, मंगल सिंह भी घर जमाई है। वह पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय का बेटा है।

पैसों के विवाद से शुरु हुई कहासुनी

मामले को लेकर एडिशनल एसपी पल्‍लवी शुक्ला का कहना है कि शुरुआती तफ्तीश के अनुसार, माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव में मंगल मालवीय का बेटे अरविंद मालवीय से किराना दुकान के पैसे को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी इतनी बढ़ी कि, गुस्से में मंगल ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बेटे को गोली मारी है।

खबर अपडेट हो रही है...

Story Loader