
BJP,social media,MLA,bjp mp,facebook messenger,ujjain hindi news,pradeep joshi,unnatural act,
उज्जैन। भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी ( pradeep joshi ) व युवक की फेसबुक मैसेंजर ( facebook messenger ) पर अश्लील चैट वायरल ( porn chat Viral ) होने से पूरी भाजपा में हड़कंप है। सांसद, विधायक से लेकर नेताओं को अनुशासन, नैतिकता व शुचिता का पाठ पढ़ाने वाले नेता की हरकत उजागर होने के बाद से दबी जुबान सभी यह कह रहे हैं कि हमें तो पहले से ही सब कुछ पता था। जोशी पर पूर्व में कुछ लड़कों के साथ अश्लील व अप्राकृतिक कृत्य करने जैसी बात उछली है, लेकिन इस बार सप्रमाण मामला सामने आने पर पार्टी को तत्काल एक्शन लेना पड़ा।
चैट वायरल हुई है
जो चैट वायरल हुई है वह कुछ माह पहले की बताई जा रही है, जिसमें जोशी व युवक के बीच कुछ अंतरंग संबंध जैसी बातचीत है और कुछ आपत्तिजनक दृश्य भी आदान-प्रदान हुए हैं। इस चेटिंग के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश भाजपा ने जोशी की छुट्टी कर दी। दावा तो यह भी है कि जोशी का किसी युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करते वीडियो भी है, लेकिन पत्रिका इसकी पुष्टि नहीं करता। इधर चाल, चरित्र व चेहरे की बात करने वाली भाजपा के वरिष्ठ नेता का इस तरह का कृत्य सामने आने के बाद कांग्रेस के मंत्री व नेता भी हमलावर हो गए हैं।
बर्थ डे ना मनाने की नसीहत पर टकराव
संगठन मंत्री जोशी पार्टी में फिजूलखर्ची पर रोक के लिए खुलकर बात रखते थे। दो साल पहले सांसद-विधायक के जन्मदिन के मौके पर लगे होर्डिंग्स को लेकर उन्हों डॉगी का फोटो डालकर खर्च पर कटाक्ष किया था। उस दौरान डाली गई फेसबुक पोस्ट पर सांसद-विधायक का उनसे टकराव भी हुआ था। हाल ही में वे अमरनाथ यात्रा से लौटे हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले जोशी के लिए यहीं साधन खतरनाक साबित हुए। इधर कई नेताओं की उनसे खटपट भी चली, आशंका यह भी है कि किसी ने सोची समझी प्लानिंग से इस चेट को यूं वायरल कराया है।
हाइराइज बिल्डिंग में आवाजाही भी चर्चाओं में
जोशी आरएसएस से जुड़े हैं और पूर्णकालिक हैं। वे यहां के पहले ग्वालियर में संगठन मंत्री रह चुके हैं। वहीं इससे पहले उज्जैन में एक कार्यकाल और पूरा कर चुके हैं। पार्टी कार्यालय को छोड़कर शहर की एक हाइराइज बिल्डिंग में फ्लैट में आने-जाने को लेकर भी वे नेताओं की निगाहों व चर्चाओं में थे। वहां भी 18 से 21 की उम्र के लड़कों की आवाजाही रहती थी।
इनका कहना -
मुझे प्रकरण में अधिक जानकारी नहीं है। जो भी चल रहा है उसकी पार्टी स्तर से जांच होगी। जोशी को दायित्व मुक्त करने को लेकर हमारे पास कोई सूचना नहीं आई है। भोपाल में विधायक दल की बैठक में आला नेता व्यस्त हैं। मुझसे किसी ने इस संबंध में कोई बातचीत नहीं की।
-विवेक जोशी, नगर जिला अध्यक्ष, भाजपा
जोशी का मामला भाजपा में राघव जी पार्ट 2 है। भाजपा में कई संगठन मंत्रियों की इस तरह की अप्राकृतिक हरकत सामने आ चुकी है। मैं सीएम से मांग करूंगा कि इन पदाधिकारियों के सताए युवकों को न्याय दिलाने स्पेशल विंग गठित करें। भाजपा का असली चाल, चरित्र व चेहरा एक बार फिर जनता के बीच उजागर हुआ है।
महेश परमार, कांग्रेस विधायक, तराना
Published on:
09 Jul 2019 12:15 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
