
Board Exam 2023
उज्जैन। एक ओर जहां सीबीएसई परीक्षा शुरू हो चुकी है, वहीं एमपी बोर्ड की परीक्षा एक मार्च से शुरू होने वाली है। इसकी तैयारियां जोरों पर है। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले भर में 83 सेंटर बने हैं, जिनमें 47 शासकीय तथा 36 प्राइवेट स्कूलों में रहेंगे। इस वर्ष 43780 विद्यार्थी 10वीं व 12वीं की परीक्षा देंगे, जिनमें 10315 प्राइवेट विद्यार्थी हैं।
परीक्षा से पहले सभी सेंटर पर फिर एक बार फर्नीचर की जांच पड़ताल की जाएगी, वहीं 24 फरवरी को सभी परीक्षा केंद्राध्यक्ष को प्रश्र-पत्र व कॉपियां सौंपी जाएंगी। बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के तहत सभी सेंटर की पेपर व कॉपियां उस क्षेत्र के थाने पर जमा हो जाएंगे, जहां से परीक्षा के दिन की जारी होंगे। सभी परीक्षा केंद्राध्यक्ष को अपने सेंटर पर पेयजल व्यवस्था के साथ मेडिकल व्यवस्था के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जानकारी देने के निर्देश जारी हुए हैं।
इतने केंद्र और विद्यार्थी
विकासखंड-परीक्षा केंद्र- 10वीं के छात्र -12वीं के छात्र
घट्टिया- 5 -1158 -631
खाचरौद -15- 4887 -3747
बडऩगर- 11 -3384 -2745
महिदपुर -11 -3254- 2415
उज्जैन- 29 -5893- 8317
तराना- 12 -2818 -1748
इसके अलावा विशेष कोर्स वोकेशनल के 12 विद्यार्थी भी 1 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा में शामिल रहेंगे। उपरोक्त सारणी में नियमित व प्राइवेट दोनों प्रकार के विद्यार्थी शामिल हैं।
की गई है पुख्ता व्यवस्था
सभी परीक्षा केंद्रों पर पूरी व्यवस्था है। वैसे तो सभी सेंटर पर पर्याप्त फर्नीचर है, लेकिन परीक्षा के ठीक पहले इसकी जांच भी कर लेंगे। हमारे पास वैकल्पिक तौर पर काफी फर्नीचर है। 24 फरवरी को प्रश्र-पत्र व कॉपियों का वितरण करेंगे।
-गिरीश तिवारी, एडीपीसी, जिला शिक्षा कार्यालय
Published on:
20 Feb 2023 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
