
बाबा महाकाल की भक्ति में रमे बॉलीवुड अभिनेता, देखें वीडियो
उज्जैन. बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन उज्जैन आए, उन्होंने बाबा महाकालेश्वर के दर्शन बड़े भक्ति भाव से किए, उन्होंने साधारण कपड़े छोडक़र सोला (धोती) पहनकर दर्शन किए, इसी के साथ वे बाबा महाकाल की आरती में भी शामिल हुए, श्रद्धालुओं के साथ नंदी हाल में बैठकर आरती की।
आपको बतादें कि मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में बारह ज्योर्तिलिंग में से एक महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग है, जिसकी ख्याती देश-विदेश तक है, यहां हर दिन करीब एक लाख से अधिक लोग दर्शन करने आते हैं, वार-त्योहार और छुट्टियों के दिन तो यहां करीब 2 से 5 लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं। बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आए दिन कोई न कोई सेलेब्रिटी पहुंचता है, अच्छी बात यह है कि वह भी आम श्रद्धालु की तरह सभी नियमों का पालन करते हुए दर्शन करने आते हैं।
बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे, यहां पंडित श्रीबाला गुरुजी द्वारा पूजन करवाया गया, वहीं मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा दुपट्टा ओड़ाकर बाबा महाकाल की तस्वीर और प्रसाद प्रदान किया, अभिनेता बाबा महाकाल की संध्या आरती में शामिल हुए थे। इस दौरान वे ताली बजाते हुए आरती में बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए।
वैसे तो बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए हर दिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन जब से महाकाल लोक का निर्माण हुआ है, श्रद्धालुओं की संख्या पहले से काफी अधिक बढ़ गई है। अब हर दिन एक लाख से कम श्रद्धालु नहीं पहुंचते हैं। महाकाल लोक में भोलेनाथ सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा का केंद्र बनी हैं।
Published on:
18 Jan 2023 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
