
महाराष्ट्र में जातीय हिंसा के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना
उज्जैन. महाराष्ट्र में जातीय हिंसा के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरएसएस के प्रचार प्रसार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने उज्जैन में बे्रकिंग इंडिया ब्रिगेड का नाम लेकर इसे देश के टुकड़े करने पर आमादा बताया। वे बोले कि देश का विभाजन करने वाली ताकतें एेसा जहर फैला रही है। भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारे लगाकर देशद्रोही लोग वतन बांटने मे लगे हंै। वैद्य ने राजीव मल्होत्रा की पुस्तक का जिक्र किया, जिसमें ब्रेकिंग इंडिया ब्रिगेड के बारे मंे तथ्य छपे हैं।
उज्जैन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में आए वैद्य ने महाराष्ट्र हिंसा के परिप्रेक्ष्य में कहा कि हिंदू समाज के एक होने से कांगे्रस का राजनीतिक आधार खत्म होता है, संघ समाज को जोडऩे का काम करता है, लेकिन जो भेद कराते हैं वे ऐसे आरोप लगाते हैं।
वे ये भी बोले कि ऐसे आरोप लगाना कांग्रेस की पुरानी आदत है, इसमें कोई नई बात नहीं। बता दें, उज्जैन के माधव सेवा न्यास में संघ प्रमुख डॉ. मोहनराव भागवत की अगुवाई में अनुशांगिक संगठनों की अभा समन्वय बैठक चल रही है।
अनुशांगिक संगठनों के प्रमुख भी पहुुंचे
संघ के वैद्य ने उज्जैन में हो रही बैठक के बारे में कहा कि स्वदेशी जागरण, भारतीय किसान संघ, अभाविप, वनवासी परिषद, भाजपा सहित अन्य अनुशांगिक संगठनों के कामकाज व अच्छे कार्यों पर चर्चा होना है। सभी संगठनों के प्रमुख बैठक में आए हैं। जिन क्षेत्रों में बेहतर कार्य हुए हैं वे सबके सामने साझा होगी। वैद्य ने कहा कि साल में दो बार संघ की समन्वय बैठक होती है। मार्च में अभा प्रतिनिधि सभा होना है, इसमें अभी की बैठक का सार प्रस्तुत होगा।
कोई निर्णय नहीं, इसके लिए अलग फोरम
भाजपा ने संघ के समक्ष रखी आगामी चुनावों की रणनीति वैद्य ने कहा कि संघ संबंधी निर्णय लेने के लिए अलग से फोरम है। अभी जो दो दिनी बैठक है, इसमें अच्छे कामों को साझा व आगामी प्लानिंग पर मंथन होता है। इसे एक्सीपियरेंस, अचीवमेंट व ऑब्जर्वेशन वाली बैठक कहते हैं। संघ के निर्णय अभा कार्यकारिणी में होते हैं। बता दें, संघ प्रमुख भागवत की अगुवाई में गुरुवार को भी बैठक चलेगी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल एवं राष्ट्रीय महासचिव राम माधव भी पहुंचे हैं। वे ८ राज्यों में होने वाले चुनाव के संबंध में पार्टी की प्लानिंग साझा करेंगे।
Published on:
04 Jan 2018 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
